पानीटंकी से बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

-नेपाल प्रवेश करने की कर रहा था कोशिश -सीमा पर तैनात एसएसबी की टीम ने दबोचा जागरण संव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 14 Aug 2019 08:32 PM (IST)
पानीटंकी से बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
पानीटंकी से बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

-नेपाल प्रवेश करने की कर रहा था कोशिश

-सीमा पर तैनात एसएसबी की टीम ने दबोचा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :भारत- नेपाल सीमांत पानीटंकी बोर्डर आउट पोस्ट पर एक बांग्लादेशी युवक को एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार किया है। वह नेपाल प्रवेश कर रहा था। पकड़े गये आरोपित का नाम भुट्टू राय (20) है। युवक ने एसएसबी व पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह बिना कागज के भारतीय क्षेत्र होते हुए नेपाल काम काज की तलाश में जा रहा था। खोरीबाड़ी थाना प्रभारी पाशांग शेर्पा ने बताया कि एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक जब नेपाल सीमांत में प्रवेश करने जा रहा था तब उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में ही उसने बताया कि वह बांग्लादेशी है। जब बांग्लादेशी होने की बात सामने आयी तो उससे भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज मांगे गए। वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। उसने बताया है कि उसके कई साथी भी पहले बिना कागज के ही नेपाल जाकर रोजी रोजगार कर रहे हैं। पुलिस आरोपी के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी