विरोधी दल नेता ने मेयर को भेजा अवमानना का नोटिस

सिलीगुड़ी: वाममोर्चा संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ टीएमसी हमलावर हो गई है। एक और जहा टीएमसी ने आज से 27 सितंबर तक व्यापक आदोलन प्रारम्भ किया है। दूसरी और टीएमसी नेता सह निगम में विरोधी दल नेता रंजन सरकार उर्फ राणा ने मेयर अशोक भट्टाचार्य को अवमानना का नोटिस भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 12:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 05:12 PM (IST)
विरोधी दल नेता ने मेयर को भेजा अवमानना का नोटिस
विरोधी दल नेता ने मेयर को भेजा अवमानना का नोटिस

जागरण संवाददाता , सिलीगुड़ी:

वाममोर्चा संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम के खिलाफ टीएमसी हमलावर हो गई है। एक और जहा टीएमसी ने आज से 27 सितंबर तक व्यापक आदोलन प्रारम्भ किया है। दूसरी और टीएमसी नेता सह निगम में विरोधी दल नेता रंजन सरकार उर्फ राणा ने मेयर अशोक भट्टाचार्य को बुधवार को अवमानना का नोटिस भेजा है। इसमें मेयर से गलत बयानबाजी के लिए दस दिनों के अंदर माफी मागने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराने की चेतावनी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंजन सरकार उर्फ राणा के अधिवक्ता अत्रिदेव शर्मा द्वारा यह नोटिस भेजा गया है। इसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि आज ही मेयर अशोक भट्टाचार्ज को नोटिस भेजा गया है। 27 अगस्त को मेयर द्वारा विरोधी दल नेता सह टीएमसी के पार्षदों पर जमीन माफिया और काला धन रखने का आरोप लगाया गया है। इस तरह के अनर्गल कार्य में लिप्त होने का आरोप मीडिया को बयान देते हुए लगाया है। उनके बयान से रंजन सरकार की प्रतिष्ठा का हनन हुआ है। वे मेयर की गलत बयानबाजी से आहत हैं। अगर वे माफी नहीं मानते हैं या अपने बयान को प्रमाणित नहीं करते है तो कानूनी प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। रंजन सरकार का कहना है कि वे इस संबंध में जल्द ही मीडिया से बात करते हुए विस्तार से जानकारी देंगे। मेयर का कहना है कि उन्हें नोटिस नहीं मिला है। मिलने के बाद उसको लेकर बयान देंगे।

chat bot
आपका साथी