रामनवमी पर कोई भव्य आयोजन नहीं

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी रामनवमी को लेकर किसी प्रकार का बड़ा अनुष्ठान नहीं किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:10 PM (IST)
रामनवमी पर कोई भव्य आयोजन नहीं
रामनवमी पर कोई भव्य आयोजन नहीं

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: रामनवमी को लेकर किसी प्रकार का बड़ा अनुष्ठान नहीं किया जाएगा। प्रतिवर्ष रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। किंतु इस वर्ष किसी प्रकार का बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा। मंदिरों में बहुत ही सावधानी के साथ रामनवमी की पूजा की जाएगी। सालासर दरबार धाम, संतोषीनगर की ओर से कैलाश शर्मा ने बताया कि किसी प्रकार का बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा। मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करके ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे। किसी प्रकार की भीड़भाड़ नहीं की जाएगी। नेहरू रोड स्थित हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की भीड़ नहीं की जाएगी। मंदिर के पुजारियों के द्वारा ही पूजा की जाएगी। सुबह छह बजे से बारह बजे और शाम चार बजे से आठ बजे तक मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी। कंबलपट्टी स्थित हनुमान मंदिर में भी किसी प्रकार की भीड़ नहीं की जाएगी। कोरोना को देखते हुए बहुत सावधानी बरती जा रही है। मंदिर के पुजारियों के द्वारा ही राम दरबार और बाबा हनुमान का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। प्रकाश नगर स्थित हनुमान मंदिर में भी बहुत ही सावधानी के साथ रामनवमी मनाई जाएगी। इस बारे में श्रद्धालुओं का कहना है कि रामनवमी को लेकर बहुत बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाई गई थी। किंतु जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसी को देखते हुए सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए है। किसी प्रकार का कीर्तन इत्यादि नहीं किया जाएगा। ना ही शोभायात्रा निकाली जाएगी। अब बस एक ही लक्ष्य है कि इस बीमारी से कैसे बचा जाए। मंदिरों की ओर से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी