मरीजों की चिकित्सा जारी,कोई नया मामला नहीं

-एनबीएमसीएच में इस बीमारी से पीड़ित 14 मरीजों की हो चुकी है मौत जागरण संवाददाता सिलीगु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 10:25 PM (IST)
मरीजों की चिकित्सा जारी,कोई नया मामला नहीं
मरीजों की चिकित्सा जारी,कोई नया मामला नहीं

-एनबीएमसीएच में इस बीमारी से पीड़ित 14 मरीजों की हो चुकी है मौत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस महामारी के बीच शुरू हुई नई मुसीबत ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के एक ओर मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी ओर एक-एक कर मौत का भी सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हांलाकि राहत की बात यह रही कि मंगलवार को ब्लैक फंगस का एक भी नया मरीज नहीं मिला है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में में जा मरीज भर्ती हैं,उसकी चिकित्सा चल रही है।

मेडिकल अस्पताल द्वारा मिली जानकारी अनुसार फिलहाल मेडिकल अस्पताल में इस बीमारी से संक्रमित फिलहाल पांच मरीजों का इलाज चल रहा है।

एक ओर मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी मरीजों के मौत का भी क्रम जारी है। पिछले सप्ताह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इस बीमारी से संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई थी। इस तरह से देखा जाए तो उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ब्लैक फंगस से अब तक 14 मरीजों की मौत एनबीएमसीएच में हो चुकी है। मरीजों की हो रही मौतों से एनबीएमसीएच के चिकित्सा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा होने शुरू हो गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल में ब्लैक फंगस का पहला मामला ठीक आज से सवा महीने पहले आया था। जिसका ऑपरेशन 24 मई को किया गया तथा ऑपरेशन के एक सप्ताह बाद मरीज की मौत हो गई। इधर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पैथोलॉजी विभाग के एसोसिएट डॉ कल्याण खान का कहना है कि कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों को कम से कम एक महीने से लेकर तीन महीने तक विशेष सावधानी बरतनी होगी।

chat bot
आपका साथी