पुलिस जीप पर हमले का आरोपी धराया

-बगैर मास्क वालों के खिलाफ पुलिस अभियान जारी -नया बाजार इलाके में मजदूरों को दिया मास्क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:25 PM (IST)
पुलिस जीप पर हमले का आरोपी धराया
पुलिस जीप पर हमले का आरोपी धराया

-बगैर मास्क वालों के खिलाफ पुलिस अभियान जारी

-नया बाजार इलाके में मजदूरों को दिया मास्क और सैनिटाइजर जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन खालपाड़ा ओपी की पुलिस ने पुलिस जीप पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किए गया। आरोपी चार नंबर वार्ड के ज्योतिनगर में रहता है और उसका नाम राजीव कुमार दास है। आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई उसने बाधा डालने की कोशिश की और जीप पर हमला कर काच को तोड़ दिया। यह घटना तब हुई जब कोरोना को लेकर इस वार्ड में बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही थी। उसी समय पत्थर मारकर पुलिस जीप का शीशा तोड़ दिया गया। उसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल ने उसे पकड़ने के लिए रविवार की रात उस इलाके में अभियान चलाया। एसीपी ईस्ट वन स्वपन सरकार ने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। यह अभियान लोगो को कोरोना से सुरक्षित बचाने के लिए है।

दूसरी ओर खालपाड़ा आउट पोस्ट की पुलिस की ओर से अनोखे तरीके से रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस मौके पर आउटपोस्ट प्रभारी संदीप दत्त अपने साथियों के साथ नया बाजार-खालपाड़ा पहुंचे। वहा काम कर रहे मजदूरों को रक्षा सूत्र बाध उन्हें इस कार्यक्रम के दौरान मर्चेंट एसोसिएसन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी