प्रार्थना सभा में नहीं की जाएगी भीड़

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी क्रिसमस को लेकर स्थानीय चर्च रोड स्थित चर्च में जोर-शोर से तै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 08:25 PM (IST)
प्रार्थना सभा में नहीं की जाएगी भीड़
प्रार्थना सभा में नहीं की जाएगी भीड़

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : क्रिसमस को लेकर स्थानीय चर्च रोड स्थित चर्च में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। इस समय साफ-सफाई की जा रही है। इस बारे में रेवरेंड अबलेक ठाकुर ने बताया कि चर्च में इस समय तैयारियां चल रही है। इस वर्ष चर्च में किसी प्रकार की भीड़ भाड़ नहीं की जाएगी। सिर्फ कुछेक लोगों को ही बुलाया जा रहा है। जिन्हें कार्ड दिया जाएगा उन्हें ही एंट्री दी जाएगी। बाहर के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। प्रतिवर्ष क्रिसमस के एक दिन पहले मीसा की प्रार्थना की जाती थी किंतु इस वर्ष इस तरह का कोई आयोजन नहीं किया जाएगा। 25 मार्च को ही मीसा की प्रार्थना की जाएगी। जिसके माध्यम से प्रभु ईसा मसीह को याद किया जाएगा। प्रभु की वाणी को प्रस्तुत किया जाएगा। उनके द्वारा दिए जाने वाले संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। 25 दिसंबर को सुबह ग्यारह बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। किसी तरह की भीड़ नहंी की जाएगी। कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क पहनकर आने के लए कहा गया है। वहीं शारीरिक दूरी बनाकर प्रार्थना की जाएगी ताकि ये बीमारी ओर अधिक ना फैले। इसके अलावा शहर के अन्य चर्च में क्रिसमस की तैयारियां चल रही है। फादर विलियम तिर्की ने बताया कि विधाननगर स्थित चर्च में बहुत ही सावधानी के साथ मीसा की प्रार्थना की जाएगी। मास्क और शारीरिक दूरी का विश्ेाष तौर पर ख्याल रखा जाएगा। किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। कोरोना को देखते हुए विशेष तौर पर इसका ख्याल जाएगा।

chat bot
आपका साथी