पटाखा नहीं जलाने की अपील

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आम लोगों को किस तरह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 08:30 PM (IST)
पटाखा नहीं जलाने की अपील
पटाखा नहीं जलाने की अपील

-कोविड केयर नेटवर्क ने लोगों को किया जागरूक

-पटाखे से कोरोना मरीजों को होगी काफी परेशानी जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आम लोगों को किस तरह से बचाया जा इसको लेकर सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कोविड केयर नेटवर्क व सिलीगुड़ी फाइट कोरोना ने इस बार दीपावली के मौके पर लोगों से पटाखा नहीं जलाने की एक बार फिर से अपील की है। कोविड केयर नेटवर्क के कल्याण खान बताया कि इस बार उजाले से हो दीपावली, इस बार आतिशबाजी नहीं का नारा दिया गया है। वह बृहस्पतिवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस मौके पर डॉ कल्याण खान कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट तथा नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने पटाखा नहीं जलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देशों को मानते हुए इस बार पटाखे से दूर रहना होगा। इसके अलावा छठ पूजा में भी भीड़ ना हो इसका ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद सिलीगुड़ी में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक ओर मामले बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर इस बीमारी से मौतें भी हो रही हैं। लोगों को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पटाखे जलाने से दूर रहना होगा। इसके अलावा मास्क का उपयोग करना, शारीरिक दूरी बनाए रखना तथा हाथों को बार-बार धोते रहना होगा। कार्यक्रम में कोविड केयर नेटवर्क की ओर से डॉ संदीप सेनगुप्ता व डॉ अनिर्वाण राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इन्होंने भी कहा कि कोराना वायरस से पीड़ित मरीज को सांस लेने में काफी परेशानी होती है। पटाखे जलाए गए तो इन मरीजों को परेशानी होगी।

chat bot
आपका साथी