धूप को देख खिल उठे चेहरे

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शुक्रवार को निकली तेज धूप को देख शहरवासियों के चेहरे खि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:34 PM (IST)
धूप को देख खिल उठे चेहरे
धूप को देख खिल उठे चेहरे

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शुक्रवार को निकली तेज धूप को देख शहरवासियों के चेहरे खिल उठे। विगत दो दिनों से तो बादल और कोहरा छाया हुआ था। धूप का नामोनिशान भी नजर नहीं आ रहा था। जिसकी वजह से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले वाहनों को परेशानी हो रही थी। ऐसे में दिन के समय में वाहनों की हेडलाइट जलते हुए देखी गई। वहीं ठंड की वजह से वाहन चलाने में परेशानी हो रही थी। किंतु शुक्रवार को निकली धूप को देख बहुत राहत मिली। पिछले दो-तीन दिनों से तो चारों ओर कुहासा ही कुहासा नजर आ रहा था। ऐसे में दो-तीन दिन के बाद निकली धूप को देख खिल उठे शहरवासियों के चेहरे। इस बारे में शहरवासियों का कहना था कि लगातार पड़ रही ठंड और बादलों के छाए रहने की वजह से काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में सबसे अधिक बुजुर्गो और बच्चों को परेशानी होती है। उन्हें बहुत ही सहेजकर रखना पड़ता है। इन सबके लिए धूप बहुत जरूरी है। वहीं महिलाओं का कहना है कि अधिक ठंड की वजह से कई बीमारियां आ घेरती हैं। सर्दी-खासी, बुखार और जोड़ों का दर्द बढ़ जाता है। ऐसे में खिली धूप को देख काफी सुकून मिला है। मिलाजुला मौसम ही सही लगता है। किंतु विगत एक सप्ताह से धूप में तेज ही नहीं था। जिसकी वजह से काफी परेशानी हो रही थी। तेज धूप निकलने की वजह से काफी सुकून मिला है। ऐसा ही मौसम रहना चाहिए। तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे। अधिक ठंड पड़ने से बहुत परेशानी होती है।

chat bot
आपका साथी