एनजेपी होकर कन्याकुमारी तक साप्ताहिक ट्रेन 27 फरवरी से

-न्यू तिनसुकिया तथा गुवाहाटी से जम्मूतवी तक वनवे स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया गया है 57

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:32 PM (IST)
एनजेपी होकर कन्याकुमारी तक साप्ताहिक ट्रेन 27 फरवरी से
एनजेपी होकर कन्याकुमारी तक साप्ताहिक ट्रेन 27 फरवरी से

-न्यू तिनसुकिया तथा गुवाहाटी से जम्मूतवी तक वनवे स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया गया है 57

ठहराव होंगे कन्याकुमारी तक

04

दिन का समय लगेगा यात्रा में जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

पूर्वोत्तर सीमा रेल ने असम के डिब्रुगढ़ से भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में कन्याकुमारी तक एक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस महीने से ट्रेन साप्ताहिक आधार पर यात्रा करेगी तथा डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक सम्पूर्ण यात्रा के दौरान 57 ठहराव होंगे। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन होते हुए विभिन्न राज्यों से गुजरेगी। साथ ही यह ट्रेन दूरी तथा समय दोनों के लिहाज से भारत में सबसे लम्बी यात्रा करने वाली ट्रेने के रूप में रिकार्ड बनाने का गौरव हासिल करेगी।

न्यू तिनसुकिया तथा गुवाहाटी से जम्मूतवी तक वनवे स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेनें उत्तर भारत की ओर यात्रा करने की योजना बना चुके पूर्वोत्तर के प्रतीक्षारत यात्रियों की हित में चलेगी।

इन ट्रेनों में से ट्रेन नंबर 05906 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी सुपरफास्ट स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनाक 27-02-2021 से प्रत्येक शनिवार रात 07-25 बजे रवाना होगी तथा चौथे दिन रात 10.00 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। विपरीत दिशा में ट्रेन नंबर 05905 कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल कन्याकुमारी से दिनाक 04-03-2021 से प्रत्येक बृहस्पतिवार अपराह्न 5.30 बजे रवाना होगी तथा चौथे दिन रात 08.50 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित कोच, शयनयान कोच तथा आरक्षित आसन के साथ साधारण द्वितीय श्रेणी कोच की सुविधाएं उपलब्ध होगी।

इस बात की जानकारी देते हुए एनएफ रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि ट्रेन नंबर 05657 गुवाहाटी-जम्मूतवी वन वे स्पेशल गुवाहाटी से दिनाक 26-02-2021 (शुक्रवार) को सुबह 10.45 बजे रवाना होगी तथा दिनाक 28-02-2021 (रविवार) को अपराह्न 1.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित-3 टीयर कोच तथा आरक्षित आसन के साथ साधारण द्वितीय श्रेणी कोच की सुविधाएं उपलब्ध होगी।

एक और ट्रेन नंबर 05957 न्यू तिनसुकिया-जम्मू तवी वन वे स्पेशल न्यू तिनसुकिया से दिनाक 27-02-2021 (शनिवार) को रात 10.30 बजे रवाना होगी तथा दिनाक 02-03-2021 (मंगलवार) को अपराह्न 1.45 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों के लिए वातानुकूलित-3 टीयर कोच, शयनयान कोच तथा आरक्षित आसन के साथ साधारण द्वितीय श्रेणी कोच की सुविधाएं उपलब्ध होगी।

इन ट्रेनों की समय-सूची एवं ठहराव का विस्तृत विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचारपत्रों तथा एनएफ रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर जारी की जा रही है। यात्रियों से अपनी यात्रा आरम्भ करने से पहले इन विवरणों को देखने का अनुरोध किया जाता है।

chat bot
आपका साथी