शुरू हो गई सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

- इस महीने से चार जोड़ी और ट्रेनें पुनर्बहाल होगी -आज से कोलकाता-हल्दीबाड़ी स्पेशल भी चलेगी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:54 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:54 PM (IST)
शुरू हो गई सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
शुरू हो गई सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

- इस महीने से चार जोड़ी और ट्रेनें पुनर्बहाल होगी

-आज से कोलकाता-हल्दीबाड़ी स्पेशल भी चलेगी ---------------

49

जोड़ी स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं अभी

05

जोड़ी लोकल पैसेंजर ट्रेनें प्रतिदिन चल रही हैं

23

जोड़ी और ट्रेन चलाने की सूचना पहले ही दी जा चुकी है

--------------------

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:

जुलाई के मध्य तक पूसी रेल क्षेत्र में कई यात्री ट्रेन सेवाएं पुनर्बहाल करने की योजना है। वर्तमान में, यात्रा के अति आवश्यक यात्रियों के लिए 49 जोड़ी स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और 5 जोड़ी लोकल पैसेंजर ट्रेनें प्रतिदिन चल रही हैं। स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के 23 जोड़ी और चलाने की सूचना पहले ही दी जा चुकी है तथा और 3 जोड़ी के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जायेगी। इसके साथ ही जून 2021 से और चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पू.सी. रेलवे ने जुलाई, 2021 से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को अगले आदेश तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें पूर्व अधिसूचित मौजूदा मार्ग, समय-सारणी, ठहराव और संयोजन के अनुसार चलेगी।

इस संबंध में पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया है कि ट्रेन सं. 02343/02344 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह दैनिक स्पेशल ट्रेन 18.06.2021 से सियालदह से और 19.06.2021 से न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी।

इसी तरह से ट्रेन सं. 03161/03162 कोलकाता-बालूरघाट-कोलकाता स्पेशल सप्ताह में छह दिन 20.06.2021 से कोलकाता से (शनिवार को छोड़कर) और 21.06.2021 से बालूरघाट से (रविवार को छोड़कर) रवाना होगी।

जबकि ट्रेन सं. 02261/02262 कोलकाता-हल्दीबाड़ी-कोलकाता स्पेशल सप्ताह में तीन दिन 19.06.2021 से कोलकाता से मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को और 20.06.2021 से हल्दीबाड़ी से बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को रवाना होगी।

इसी तरह से ट्रेन सं. 03033/03034 हावड़ा-कटिहार-हावड़ा दैनिक स्पेशल ट्रेन 18.06.2021 से हावड़ा से और 19.06.2021 से कटिहार से रवाना होगी। इन ट्रेनों की सेवा में विस्तार

1.01.07.2021 से कामाख्या से और 03.07.2021 से आनंद विहार से रवाना होने वाली ट्रेन सं. 02549/02550 कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है।

2. 01.07.2021 से गुरुवार को गुवाहाटी से और शनिवार को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली ट्रेन सं. 02514/02513 गुवाहाटी-सिकंदराबाद-गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है।

3. 01.07.2021 से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सिलचर से और सोमवार, गुरुवार और शनिवार को गुवाहाटी से रवाना होने वाली ट्रेन सं. 05612/05611 सिलचर-गुवाहाटी-सिलचर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है।

4. 01.07.2021 से कटिहार और पटना से रवाना होने वाली ट्रेन सं. 05713/05714 कटिहार-पटना-कटिहार दैनिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में बढोतरी की गई है।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य

इन ट्रेनों के ठहराव और समय का विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे विभिन्न समाचार पत्रों और पू.सी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अधिसूचित किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों को देख लें।अपने गंतव्य पर पहुंचने पर, यात्रियों को गंतव्य राज्य की मौजूदा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस संबंध में रेलवे और संबंधित राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी