नाइट कफर््यू में टाइट पुलिस

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही कमी आई हो लेकिन इस बीमारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:04 PM (IST)
नाइट कफर््यू में टाइट पुलिस
नाइट कफर््यू में टाइट पुलिस

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही कमी आई हो लेकिन इस बीमारी से जंग अभी भी जारी है। बल्कि कोरोना के तीसरी लहर के कोहराम मचाने की भी संभावना जताई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार रात 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कफर््यू जारी है। लेकिन लोग नाइट कफर््यू में भी नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों की इस लापरवाही को देखते हुए अब पुलिस भी टाइट हो गई है। नाईट कफर््यू का सख्ती से पालन कराने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने रात में भी अभियान शुरु किया है। रात के समय डीसीपी समेत कई आला अधिकारी थाना पुलिस टीम के साथ बाजार, शहर की मुख्य सड़कों के साथ ही चौक-चौराहों पर भी अभियान चला रही है। नाइट कफर््यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

------------------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही कमी आई हो लेकिन इस बीमारी से जंग अभी भी जारी है। बल्कि कोरोना के तीसरी लहर के कोहराम मचाने की भी संभावना जताई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार रात 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कफर््यू जारी है। लेकिन लोग नाइट कफर््यू में भी नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों की इस लापरवाही को देखते हुए अब पुलिस भी टाइट हो गई है। नाईट कफर््यू का सख्ती से पालन कराने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने रात में भी अभियान शुरु किया है। रात के समय डीसीपी समेत कई आला अधिकारी थाना पुलिस टीम के साथ बाजार, शहर की मुख्य सड़कों के साथ ही चौक-चौराहों पर भी अभियान चला रही है। नाइट कफर््यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी