कई अनुभागों में दोहरी लाइन का कार्य शीघ्र

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कई अनुभागों में दोहरी रेल लाइन बैठाने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:42 PM (IST)
कई अनुभागों में दोहरी लाइन का कार्य शीघ्र
कई अनुभागों में दोहरी लाइन का कार्य शीघ्र

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के कई अनुभागों में दोहरी रेल लाइन बैठाने का काम शीघ्र पूरा होगा। इसके अलावा कटिहार-कुमदेपुर एवं कटिहार-मुकुरिया अनुभागों की दोहरी लाइन का कार्य भी हाथ में है। फुरकेटिंग तक पूसी रेल के इस सम्पूर्ण अनुभाग में वर्ष 2024 तक दोहरी लाइन ट्रैक तैयार हो जाएगी, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र की ओर ट्रेनों की आवाजाही में और भी वृद्धि होगी।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि गुवाहाटी तक विद्युतीकरण का कार्य भी जून 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने आगे कहा कि गुवाहाटी तथा लामडिंग के बीच अनुभाग के लिए कार्य को अगस्त, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है। पूसी रेल के बाकी सभी शेष बचे हुए अनुभागों को मार्च, 2023 तक चालू करने का लक्ष्य है। सिग्नल ओवरशूटिंग तथा ओवरस्पीडिंग के मामले को समाप्त करने तथा कोहरे भरे मौसम में ट्रेन परिचालन में सक्षम बनाने, ट्रेन परिचालन के दौरान सुरक्षा में सुधार के लिए पूसी रेल में ट्रेन कोलिजन एवॉयडेंस सिस्टम के प्रावधान का भी कार्य प्रस्तावित है। पूसी रेल के एचडीएन हिस्से का कार्य को दिसम्बर, 2023 तक सम्पन्न करने का लक्ष्य है। दस्तावेज में निर्धारित सभी कार्यो के सम्पन्न होने के उपरात पूसी रेल का सम्पूर्ण मेनलाइन हिस्सा 130 किमी प्रतिघटे की गति से ट्रेनों के परिचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। शुभानन चंदा ने आगे बताया कि रेलवे के विजन डॉक्यूमेंट में इन परियोजनओं को शामिल किया गया। समय पर काम कराना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। समय पर काम पूरा करने का लक्ष्य रखकर ही परियोजनाओं पर काम तेज गति से चल रहा है।

chat bot
आपका साथी