सात और त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे

-कई ट्रेन सिलीगुड़ी जंक्शन और न्यू जलपाईगुड़ी होकर गुजरेगी जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी वर्तम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 07:57 PM (IST)
सात और त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे
सात और त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे

-कई ट्रेन सिलीगुड़ी जंक्शन और न्यू जलपाईगुड़ी होकर गुजरेगी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वर्तमान त्यौहार के मौसम के दौरान यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों के लिए एनएफ रेल इस सप्ताह और सात त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से छह ट्रेनें सिर्फ वन वे यात्रा करेगी एवं एक ट्रेन आनंद विहार टíमनल से कटिहार तक राउंड ट्रिप पर यात्रा करेगी।

एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन नंबर 05688 अलीपुरद्वार जंक्शन से 13 एवं 15 नवंबर को रात 10.30 बजे रवाना होगी एवं 15 एवं 17 नवंबर, 2020 को रात 11.15 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन भट्टनगर होकर यात्रा करेगी एवं सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, रामपुरहाट, बर्धमान, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, गोंडिया, नागपुर, अकोला, भुसावन, मानमाड तथा कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 2 एसी-3 टायर, 10 शयनयान श्रेणी तथा 7 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 2 ब्रेक, सामान सह जेनरेटर कार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

जबकि स्पेशल ट्रेन नंबर 05680 गुवाहाटी से 14 नवंबर, 2020 को सुबह 06.00 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन सुबह 05.3 बजे माडुआडीह पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन ग्वालपाड़ा होकर यात्रा करेगी एवं न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, समस्तीपुर, छपरा तथा वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 1 एसी-3 टायर, 5 शयनयान श्रेणी तथा 11 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 3 सामान वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

स्पेशल ट्रेन नंबर 05685 सिलचर से 14 नवम्बर, 2020 को रात 10.00 बजे रवाना होगी एवं 16 नवंबर, 2020 को दोपहर 12.00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन मंदेरदिशा/पाथरखोला तथा ग्वालपाड़ा होकर यात्रा करेगी एवं बदरपुर, न्यू हॉफलाग, गुवाहाटी, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 1 एसी-3 टायर, 7 शयनयान श्रेणी तथा 12 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 2 सामान वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

स्पेशल ट्रेन नंबर 05686 डिब्रुगढ़ से 14 नवंबर, 2020 को दोपहर 12.00 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन रात 07.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन बोगीबील ब्रिज होकर यात्रा करेगी एवं नॉर्थ लखीमपुर, रंगापाड़ा नार्थ, रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 2 एसी-3 टायर, 8 शयनयान श्रेणी तथा 11 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 2 सामान वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा स्पेशल ट्रेन नंबर 05687 न्यू तिनसुकिया से 14 नवम्बर, 2020 को सुबह 06.00 बजे रवाना होगी एवं 16 नवम्बर, 2020 को रात 09.00 बजे नागपुर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन ग्वालपाड़ा होकर यात्रा करेगी एवं मरियानी, लामडिंग, गुवाहाटी, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, मुजफ्फरपुर, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, जबलपुर तथा इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 2 एसी-3 टायर, 13 शयनयान श्रेणी तथा 6 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 2 सामान वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

स्पेशल ट्रेन नं. 08563 विशाखापत्तनम से 12 नवंबर, 2020 को सुबह 08.50 बजे रवाना होगी एवं 14 नवम्बर, 2020 को सुबह 05.00 बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन विजियानगरम जंक्शन, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर, खुरदो रोड जंक्शन, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर क्योंझर रोड, भद्रक, बालासोर, खड़गपुर, डानकुनी, बर्द्धमान, रामपुरहाट, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचचबिहार, रंगिया तथा रंगापाड़ा नॉर्थ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 21 एलएचबी कोचों होंगे जिसमें 2 एसी-3 टायर, 17 शयनयान श्रेणी कोच के अलावा 2 ब्रेक, सामान सह जेनेरेटर कार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

एक स्पेशल ट्रेन नंबर 04480 आनंद विहार टíमनल से दो ट्रिप के लिए 14 एवं 17 नवंबर, 2020 को पूर्वाह्न 11.15 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन सुबह 09.20 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में स्पेशल ट्रेन सं. 04479 कटिहार से 15 एवं 18 नवम्बर, 2020 को दो ट्रिप के लिए दोपहर 12.30 बजे रवाना ही एवं अगले दिन सुबह 10.55 बजे आनंद विहार टíमनल पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलीपुत्र तथा बरौनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 8 शयनयान श्रेणी तथा 10 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के अलावा 2 सामान वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इच्छुक यात्रियों के लिए, रुटों, ठहराव एवं किराए इत्यादि का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्रीगण जो इन रूटों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं वे इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की सुविधा का लाभ उठा कर यात्रा के लिए अपनी टिकटें बुक करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी