फिर से चलेगी एनजेपी-न्यू बंगाईगाव एक्सप्रेस

-रंगिया-डेकारगाव पैसेंजर की भी होगी शुरूआत -कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:12 PM (IST)
फिर से चलेगी एनजेपी-न्यू बंगाईगाव एक्सप्रेस
फिर से चलेगी एनजेपी-न्यू बंगाईगाव एक्सप्रेस

-रंगिया-डेकारगाव पैसेंजर की भी होगी शुरूआत

-कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में अनिवार्य

20

अक्टूबर से ट्रेनों को चलाने का हुआ फैसला

07

बजकर तीस मिनट पर एनजेपी से खुलेगी

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:पूर्वोत्तर सीमा रेल ने रंगिया-डेकारगाव के बीच एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन और न्यू जलपाईगुड़ी-न्यू बंगाईगाव स्टेशनों के बीच एक अन्य एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की दैनिक सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। डेकारगाव और भालुकपोंग स्टेशनों के बीच भी एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। कम दूरी के यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेनें 20 अक्तूबर 2021 से चलेंगी।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूसी रेलवे की सीपीआरओ गुनीत कौर ने बताया कि ट्रेन संख्या 05821/05822 रंगिया-डेकारगाव-रंगिया दैनिक पैसेंजर स्पेशल दिनाक 20-10-2021 से चलेगी। यह ट्रेन रंगिया से 06-20 बजे रवाना होकर10-45 बजे डेकारगाव पहुंचेगी एवं 16-45 बजे डेकारगाव से रवाना होकर 21-40 बजे रंगिया पहुंचेगी।

इसी तरह से ट्रेन संख्या 05703/05704 न्यू जलपाईगुड़ी-न्यू बंगाईगाव-न्यू जलपाईगुड़ी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से दिनाक 20-10-2021 और न्यू बंगाईगाव से दिनाक 21-10-2021 से रवाना होगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 07-30 बजे रवाना होगी और 15-30 बजे न्यू बंगाईगाव पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन न्यू बंगाईगाव से 07-05 बजे रवाना होगी और 16-15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

गुनीत कौर ने आगे कहा कि ट्रेन संख्या 05819/05820डेकारगाव-भालुकपोंग-डेकारगाव पैसेंजर स्पेशल दिनाक 20-10-2021 से गुरुवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में पाच दिन चलेगी। यह ट्रेन डेकारगाव से 11-15 बजे रवाना होगी और 13-20 बजे भालुकपोंग पहुंचेगी एवं भालुकपोंग से 14-20 बजे रवाना होगी और 16-15 बजेडेकारगाव पहुंचेगी।

कौर ने कहा इन ट्रेनों के ठहराव और समय-सारिणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और विभिन्न समाचार-पत्रों तथा पूर्वोत्तर सीमा रेल के सोशल मीडिया प्लेटफामरें पर भी अधिसूचित किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों को अवश्य देख लें।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान अपने संबंधित राज्यों के कोविड-19 सम्बंधित सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों का पालन यात्री करें।

chat bot
आपका साथी