एनएफ रेलवे को कई पदक

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे के खिलाड़ियों ने 5 से 8 मार्च 2021 तक मुम्बई में आयोजित 25वा स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 09:36 PM (IST)
एनएफ रेलवे को कई पदक
एनएफ रेलवे को कई पदक

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे के खिलाड़ियों ने 5 से 8 मार्च 2021 तक मुम्बई में आयोजित 25वा सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर नेशनल रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप की विभिन्न श्रेणियों में स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक जीत कर एनएफ रेलवे मान बढ़ाया है।

एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्पो‌र्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) के लिए प्रतिनिधित्व करते हुए एनएफ रेल के साइक्लिस्ट टी. मनोरमा देवी तथा इरोम मातौलेबी देवी ने दक्षिण पश्चिम रेलवे की अपनी टीममेट के साथ 30 किमी महिला एलिट टीम टाइम ट्रायल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

इरोम मातौलेबी देवी ने 32 किमी क्राइटेरियम वोमन एलिट इंडीविजूअल प्रतिस्पर्धा में भी स्वर्ण पदक हासिल की। एनएफ रेल की एक और साइक्लिस्ट कोमल देशमुख ने 60 किमी मास स्टार्ट वुमेन एलिट इंडीविजूअल प्रतिस्पर्धा में कास्य पदक हासिल की।

पुरुष वर्गो में, आरएसपीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए पूसी रेल के साइक्लिस्ट दिनेश कुमार तथा मनजीत कुमार ने अपनी टीम के साथ 40 किमी मेन एलिट टीम ट्रायल प्रतिस्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। मनजीत कुमार ने 48 किमी क्राइटेरियम मेन एलिट इंडीविजूअल टीम प्रतिस्पर्धा में भी कास्य पदक हासिल किया।

चैम्पियनशिप में आरएसपीबी की टीम ने कुल सात पदक (3 स्वर्ण, 1 रजत एवं 3 कास्य पदक) हासिल किया जिसमें से पाच पदकें (2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कास्य पदक) पूसी रेल के साइक्लिस्टों ने हासिल किया।

नेशनल रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप भारत में रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप का सबसे श्रेष्ठ स्तर है। सभी राज्यों एवं केंद्र शासित राज्यों के साथ आरएसपीबी एवं सíवस से भी प्रतियोगीयों ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया। चयन किए गए प्रतियोगी राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण लेंगे तथा फिर वे एशिया कप, एशियन चैम्पियनशिप, व‌र्ल्ड चैम्पियनशिप एवं यूसीआई तथा अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा मान्यताप्राप्त अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

खिलाड़ियों को नौकरी प्रदान तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेहतर परिवेश प्रदान कर खिलाड़ियों के स्तर को उन्नत करके राष्ट्र के लिए सम्मान हासिल करने के संबंध में आरएसपीबी के जरिए भारतीय रेल का विशाल योगदान रहा है।

chat bot
आपका साथी