ट्वॉय ट्रेन के समय में बदलाव

दार्जिलिंग टवॉय ट्रेन के समय में बदलाव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:59 PM (IST)
ट्वॉय ट्रेन के समय में बदलाव
ट्वॉय ट्रेन के समय में बदलाव

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर (एनएफ) रेलवे के कटिहार डिवीजन अंतर्गत एनजेपी क्षेत्र के एडीआरएम संजय चिलवरवर व दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के निदेशक ए.के. मिश्रा ने कहा है कि दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। अब ट्वॉय ट्रेन दार्जिलिंग से सुबह आठ जगह नौ बजे चलेगी। क्योंकि, दार्जिलिंग में सुबह-सुबह आठ बजे ट्रेन पकड़ना पर्यटकों के लिए मुश्किल था। वे सोमवार को एनजेपी एडीआरएम कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग से ट्वॉय ट्रेन की रवानगी के समय में बदलाव किया गया है पर एनजेपी से समय पूर्ववत ही रहेगा।

वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि ट्वॉय ट्रेन के प्रति पर्यटकों का रुझान और बढ़ाने के उद्देश्य से आगामी 13 नवंबर से पांच दिसंबर तक 'घूम फेस्टिवल' का भी आयोजन होने जा रहा है। इसके तहत रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मनोरंजन के साथ पर्यटकों को दाíजलिंग हिमालयन रेलवे के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल दाíजलिंग से घूम तथा घूम से दाíजलिंग के बीच ज्वॉय राइड की छह जोड़ी ट्वॉय ट्रेन चलाई जा रही है। इनमें तीन जोड़ी स्टीम इंजन युक्त है तथा तीन जोड़ी डीजल इंजन युक्त है। अब इसे बढ़ा कर आठ जोड़ी किया जा रहा है। जिनमें चार जोड़ी स्टीम इंजन से युक्त होगी, तथा चार जोड़ी डीजल इंजन से युक्त होगी। कोरोना महामारी व भूस्खलन के चलते गत डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक बंद रही ट्वॉय ट्रेन परिसेवा को अब फिर नए सिरे से शुरू किया गया है। गत महीने से एनजेपी-दार्जीलिंग ट्वॉय ट्रेन व दार्जीलिंग-घूम-दार्जीलिंग ज्वॉय राइड सेवा शुरू की गई। इसके अलावा सिलीगुड़ी जंक्शन-रंगटंग-सिलीगुड़ी जंक्शन मार्ग में ट्वॉय ट्रेन की स्टीम टी जंगल सफारी सेवा शुरू की गई है। उन्होंने ने कहा कि ट्वॉय ट्रेन की इन सेवाओं को शुरू किए जाने बाद, इस क्षेत्र के पर्यटन को और बढ़ावा देने व ट्वॉय ट्रेन के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से डीएचआर नए-नए इनोवेटिव आइडिया के साथ ट्वॉय ट्रेन की सेवाओं में एक से एक नए आयाम जोड़ने को तत्पर है।

chat bot
आपका साथी