पूसी रेलवे ने उठाए कई कदम

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी आसान तथा आकर्षक नए प्रवाह के जरिए अपने सामानों की ढुलाई के लिए व्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:18 PM (IST)
पूसी रेलवे ने उठाए कई कदम
पूसी रेलवे ने उठाए कई कदम

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: आसान तथा आकर्षक नए प्रवाह के जरिए अपने सामानों की ढुलाई के लिए व्यापारियों के सुविधार्थ रेलवे ने कई कदम उठाए हैं। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया है कि चिन्हित गुड्श शेडों का विकास, वर्द्धित प्रोत्साहन के साथ मालों की लोडिंग/अनलोडिंग के लिए व्यस्त गुड्श शेडों के स्थान पर वैकल्पिक गुड्श शेडों के इस्तेमाल करने की अधिसूचना जारी की गई है। इसके अलावा जोनल मुख्यालय तथा मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यापारी रेलवे के माध्यम से अपने सामानों के परिवहन के संबंध में किसी भी तरह की सहायता तथा स्पष्टीकरण के लिए अपने संबंधित क्षेत्र की बिजनेस डेवलपमेंट इकाइयों से सम्पर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी