सड़क दुर्घटना मेंस्कूटी सवार युवती की मौत

-ट्रक को पुलिस ने किया कब्जा में जांच में जुटी प्रधाननगर थाना की पुलिस जागरण संवाददाता ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:32 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:32 PM (IST)
सड़क दुर्घटना मेंस्कूटी सवार युवती की मौत
सड़क दुर्घटना मेंस्कूटी सवार युवती की मौत

-ट्रक को पुलिस ने किया कब्जा में, जांच में जुटी प्रधाननगर थाना की पुलिस

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के वार्ड 46 स्थित चंपासारी मोड़ के निकट ट्रक के टक्कर में स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवती की मौत हो गयी। युवती की पहचान गंगटोक सिक्किम निवासी कविता गुरुंग के रुप में की गयी है। बुधवार दोपहर युवती के परिवार वाले प्रधाननगर थाना पहुंचे है। भक्तिनगर थाना के आइसी शुभाशीष चाकी ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जा में लिया है। चालक फरार है। घटना के संबंध में बताया गया कि युवती अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से सिलीगुड़ी आ रही थी। अचानक मंगलवार की देर रात एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। वह सड़क पर गिरकर अपना दम तोड़ दी। उसके साथ के साथी इस घटना के बाद से फरार हो गये। इस घटना के बाद उस क्षेत्र में उत्तेजना फैल गया। लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरु कर दिया। प्रधाननगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को वहां से हटाया और एंबुलेंस के माध्यम से शव को पोस्टमार्टम के लिए नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है। पुलिस युवती के परिवार से यह जानने की कोशिश में जुटी है कि आखिर वह देर रात स्कूटी से सिक्किम से सिलीगुड़ी क्यों आ रही थी। उसके साथ और कौन-कौन लोग थे। युवती यहां किसी दोस्त के यहां आयी थी या किसी काम से। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों रात्रि आठ बजे के बाद से इस क्षेत्र में वाहनों की रफ्तार तेज हो जाती है। यहां से बड़ी संख्या में मालवाहक ट्रक गुजरते है। इसके कारण आए दिन दुर्घटना घटती है। इस सड़क के आसपास देर रात तक सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी है। यहां नशा में धुत्त होकर वाहन चलाने वालों पर भी अंकुश लगाने की मांग की गयी है।

chat bot
आपका साथी