सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार घायल

-बचाने के चक्कर में दो कार भी आपस में टकराकर हुए क्षतिग्रस्त जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 02:16 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 08:15 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार घायल
सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार घायल

बची जान

-गलत दिशा से आने के कारण हुई दुर्घटना

-बचाने के चक्कर में दो कारें भी आपस में टकराई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के बागडोगरा थाना के केष्टोपुर में बुधवार दोपहर सड़क दुर्घटना में एक स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया है। उसकी पहचान नहीं हो पायी है। उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया है। स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में असम और झारखंड नंबर की दो कार भी आमने सामने टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी है। बागडोगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त स्कूटी और कार को अपने साथ थाना ले गयी है।

घटना के संबंध में बताया गया कि बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक स्कूटी सवार दो कार के बीच गलत साइड से आने के कारण चपेट में गया। बताया गया कि असम नंबर की कार एएस 01बीडब्ल्यू 8368 और जेके01पी 9785 कार विपरीत दिशा से आ रही थी। अचानक तेजी से दोनों कार के बीच स्कूटी सवार गलत साइड से प्रवेश कर गया। उसे बचाने के चक्कर में दोनों कार आपस में टकरा गयी। जिसमें स्कूटी भी दूर जाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग रहा कि इसमें सवार लोगों को ज्यादा चोटें नहीं लगी है। बागडोगरा थाना प्रभारी दीपांकर गोस्वामी का कहना है कि एशियन हाइवे पर हुई इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से थाना लाया गया है। स्कूटी सवार की पहचान नहीं हो पायी है। जिस प्रकार स्कूटी में सब्जी का झोला था उससे लगता है कि वह स्थानीय ही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से यहां एशियन हाइवे तैयार हुआ है। दुर्घटना की रफ्तार बढ़ी है। इसका प्रमुख कारण तेज रफ्तार बन गया है। पुलिस रफ्तार पर रोक लगाए या वहां यातायात पुलिस की उचित व्यवस्था करें।

chat bot
आपका साथी