रेलवे एंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने किया मौद्रीकरण की नीति का विरोध

-एनएफ रेलवे एंप्लाइज यूनियन सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा ने बागडोगरा रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:04 PM (IST)
रेलवे एंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने किया मौद्रीकरण की नीति का विरोध
रेलवे एंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने किया मौद्रीकरण की नीति का विरोध

-एनएफ रेलवे एंप्लाइज यूनियन, सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा ने बागडोगरा रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : केंद्र सरकार द्वार रेल समेत विभिन्न केंद्रीय प्रतिष्ठानों पर मौद्रीकरण की नीति अपनाए जाने का विरोध रेलवे के विभिन्न संगठनों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में विरोध सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को एनएफ रेलवे एंप्लाइज यूनियन, सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा की ओर से बागडोगरा रेलवे स्टेशन पर विरोध सभा का आयोजन किया गया। उक्त विरोध सभा को संबोधित करते हुए एनएफ रेलवे एंप्लाइज यूनियन, सिलीगुड़ी जंक्शन शाखा के अध्यक्ष प्रदीप गजमेर व सचिव विकास कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग के लोग परेशान है। केंद्र सरकार अपनी मौद्रीकरण की नीति से केंद्रीय सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचने पर तुली है। इससे रेलवे भी अछूता नहीं है। सरकार की इस जनविरोधी नीति से रेलवे व उसके कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। रेलवे व उसके परिसंत्तियों की मौद्रीकरण व व्यवसायीकरण करना बंद किया जाना चाहिए। रेलवे का निजीकरण किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। ट्रेनों का परिचालन निजी ऑपरेटर्स के हाथ दिया जाना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा। वर्ष 2021 का बोनस अविलंब प्रदान किया जाना चाहिए। रेलवे के सात प्रोडक्शन यूनिट की व्यवसायीकरण नहीं किया जाना चाहिए।

यूनियन के सदस्यों का कहना कि रेलवे कर्मचारी पूरे तन मन से रेलवे परिचालन में लगे हुए हैं। कोविड काल में रेलवे किसान ट्रेन, श्रमिक स्पेशल ट्रेन, स्पेशल ट्रेन व पार्सल ट्रेन चलाकर लोगों को हर संभव राहत पहुंचाने का कार्य किए हैं। उनका कहना है कि सरकार के इस जनविरोधी नीति के खिलाफ एनएफ रेलवे एंप्लाइज यूनियन चुप बैठने वाला नहीं है। इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर रेलवे एंप्लाइज यूनियन के तनूज दे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी