33 यूनिट रक्त संग्रहित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी आज कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय संकट के समय सीमा सुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:07 PM (IST)
33 यूनिट रक्त संग्रहित
33 यूनिट रक्त संग्रहित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

आज कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय संकट के समय सीमा सुरक्षा बल,फ्रंटियर मुख्यालय, उत्तर बंगाल ना केवल भारत-बाग्लादेश सीमा का प्रबंधन करने में लगा हुआ है, बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों को भी निभाने में पूरी तरह से लगा हुआ है। कोरोना काल में जहां विभिन्न अस्पतालों के ब्लड बैंकों में खून की कमी देखी जा रही है, उसे पूरा करने के उद्देश्य से रक्तदान करके सामाजिक कल्याण की दिशा में भी हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी सृजन नाम के एक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर बीएसएफ 148 वीं वाहिनी की ओर से कूचबिहार जिले के चेंगरागबंधा अतिथि भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीमा सुरक्षा बल के 14 बहादुर जवानों तथा 19 नागरिकों ने रक्तदान किया। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा बताया गया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमा वासीयों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है। इस बार अनमोल रक्त का दान करके सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमाचर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें हर हमेशा यथासंभव मदद करने को तैयार रहते हैं। भारत-बाग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के अलावा सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरी भी कोविड -19 महामारी जैसी आपात स्थिति में सीमावर्ती लोगों की सहायता करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा, दवाईया, खाना तथा अन्य जरूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा बीएसएफ अपने सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से भी सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की सहायता की जाती है।

chat bot
आपका साथी