नाले में गिरा सांड़ निकाला गया

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के चंपासारी मोड़ इलाके में एक आवारा सांड़ हाई ड्रेन म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:55 PM (IST)
नाले में गिरा सांड़ निकाला गया
नाले में गिरा सांड़ निकाला गया

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के चंपासारी मोड़ इलाके में एक आवारा सांड़ हाई ड्रेन में गिर पड़ा। इसे लेकर आसपास के लोगों में कौतूहल पैदा हो गया। लोगों ने बड़ी मशक्कत की पर उसे निकाल नहीं पाए। फिर, आपात सेवा व अग्नि शमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। तब, उसका एक दस्ता मौके पर पहुंचा और क्रेन द्वारा सांड़ को हाई ड्रेन से बाहर निकाला। इस घटना से वहां कुछ देर के लिए खलबली मच गई। ---------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के चंपासारी मोड़ इलाके में एक आवारा सांड़ हाई ड्रेन में गिर पड़ा। इसे लेकर आसपास के लोगों में कौतूहल पैदा हो गया। लोगों ने बड़ी मशक्कत की पर उसे निकाल नहीं पाए। फिर, आपात सेवा व अग्नि शमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। तब, उसका एक दस्ता मौके पर पहुंचा और क्रेन द्वारा सांड़ को हाई ड्रेन से बाहर निकाला। इस घटना से वहां कुछ देर के लिए खलबली मच गई। -------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के चंपासारी मोड़ इलाके में एक आवारा सांड़ हाई ड्रेन में गिर पड़ा। इसे लेकर आसपास के लोगों में कौतूहल पैदा हो गया। लोगों ने बड़ी मशक्कत की पर उसे निकाल नहीं पाए। फिर, आपात सेवा व अग्नि शमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। तब, उसका एक दस्ता मौके पर पहुंचा और क्रेन द्वारा सांड़ को हाई ड्रेन से बाहर निकाला। इस घटना से वहां कुछ देर के लिए खलबली मच गई।

-----------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के चंपासारी मोड़ इलाके में एक आवारा सांड़ हाई ड्रेन में गिर पड़ा। इसे लेकर आसपास के लोगों में कौतूहल पैदा हो गया। लोगों ने बड़ी मशक्कत की पर उसे निकाल नहीं पाए। फिर, आपात सेवा व अग्नि शमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। तब, उसका एक दस्ता मौके पर पहुंचा और क्रेन द्वारा सांड़ को हाई ड्रेन से बाहर निकाला। इस घटना से वहां कुछ देर के लिए खलबली मच गई।

chat bot
आपका साथी