सिलीगुड़ी बना मादक पदार्थ तस्करों का स्वर्ग

-बीते पांच महीने में साढ़े सात किलो ब्राउन शुगर जब्त - तीन महिला समेत तस्कर गिरोह के 22 गिरफ्ता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:29 PM (IST)
सिलीगुड़ी बना मादक पदार्थ तस्करों का स्वर्ग
सिलीगुड़ी बना मादक पदार्थ तस्करों का स्वर्ग

-बीते पांच महीने में साढ़े सात किलो ब्राउन शुगर जब्त

- तीन महिला समेत तस्कर गिरोह के 22 गिरफ्तार

----------------

10

जून को 42 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार 30

जून को एक किलो ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार 21

अक्टूबर को 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ 7 गिरफ्तार

---------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर पूर्वोत्तर भारत का प्रवेश द्वार माना जाता है। चिकन नेक के साथ पूर्वोत्तर भारत का यह इलाका टी (चाय), टिंबर (लकड़ी) और टूरिज्म (पर्यटन) के लिए विख्यात है। लेकिन इसके साथ-साथ सिलीगुड़ी शहर नशा गिरोह का स्वर्ग बनता जा रहा है। अवैध कफ सिरप, नशीली दवा के साथ सिलीगुड़ी मे ब्राउन शुगर तस्करी का धंधा परवान चढ़ा हुआ है। हर क्षेत्र के साथ ब्राउन शुगर की तस्करी में भी महिलाएं पीछे नहीं हैं। बीते पांच महीने की बात करें तो सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नरेट इलाके से पुलिस ने साढ़े सात किलो ब्राउन शुगर जब्त किया है। वहीं तस्कर गिरोह के कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। जिसमें 3 महिलाएं शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 10 जून को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना पुलिस की पीसी (प्लेन क्लॉथ) पुलिस टीम ने 42 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके ठीक बीस दिन बाद 30 जून को भक्ति नगर थाना पुलिस ने करीब एक किलो ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। फिर 15 दिन बाद बीते 15 जुलाई को माटीगाड़ा थाना पुलिस ने एक किलो ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। इसके ठीक दो दिन बाद सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने 25 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। फिर करीब डेढ़ महीने बाद 29 सितंबर को माटीगाड़ा थाना पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया। अगले ही दिन प्रधान नगर थाना पुलिस ने 610 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया। इसके 20 दिन बाद 21 अक्टूबर को माटीगाड़ा थाना पुलिस ने 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया। माटीगाड़ा थाना पुलिस की यह सफलता सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के इतिहास मे ब्राउन शुगर के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है। इसके ठीक चार दिन बाद दुर्गा पूजा के दौरान बीते 25 अक्टूबर को सिलीगुड़ी थाना पुलिस की पीसी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के जलपाई मोड़ से एक पिकअप वैन से एक किलो ब्राउन शुगर जब्त किया। साथ ही वैन मे सवार एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया। फिलहाल ये तीनों पुलिस रिमाड पर हैं। ब्राउन शुगर तस्कर गिरोह के ये तीनों काफी पुराने साथी बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस को थी। मालदा और उत्तर दिनाजपुर जिले से सीधा कनेक्शन

पुलिस की मानें तो उत्तर बंगाल के मालदा और उत्तर दिनाजपुर जिले से सिलीगुड़ी मे मादक की तस्करी की जाती है। बीते पांच महीनों मे जब्त ब्राउन शुगर मे से अधिकाश मालदा के कलियाचक और उत्तर दिनाजपुर से ही सिलीगुड़ी भेजे जाने की सूचना पुलिस को मिली है।

-------------------

मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है। जिसका परिणाम सामने है कि अवैध कफ सिरप, नशीली दवा और ब्राउन शुगर की लगातार जब्ती हो रही है। इस काम में लगे अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं। - जय टूडू ,डिप्टी पुलिस कमिश्नर (हेड क्वार्टर), सिलीगुड़ी

chat bot
आपका साथी