पचास लाख के ब्राउन शुगर सहित तीन गिरफ्तार

-एक पिकअप वैन भी पुलिस के कब्जे में -न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी जागरण संवादद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 09:17 PM (IST)
पचास लाख के ब्राउन शुगर सहित तीन गिरफ्तार
पचास लाख के ब्राउन शुगर सहित तीन गिरफ्तार

-एक पिकअप वैन भी पुलिस के कब्जे में

-न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने पचास लाख रुपये के ब्राउन शुगर समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम उमर फारुख, मोहम्मद आक्तारुल और रतन राय बताया गया है। आरोपितों को मंगलवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि माटीगाड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गुप्त जानकारी के आधार पर माटीगाड़ा थाना पुलिस की टीम ने माटीगाड़ा स्थित शॉपिंग मॉल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर एक पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली। पिकअप वैन से पुलिस ने कुल एक किलो दो सौ ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। साथ ही गाड़ी में सवार तीनों को गिरफ्तार किया। जब्त मादक की बाजार कीमत पचास लाख से अधिक बताई गई है। गिरफ्तार आरोपितों में दो उमर फारुख और मोहम्मद आक्तारुल मालदा जिले का रहने वाला है। वहीं आरोपित रतन राय सिलीगुड़ी के 45 नंबर वार्ड के बाघाजतीन कॉलोनी का निवासी बताया गया है। पुलिस ने पिकअप वैन भी जब्त किया है।

chat bot
आपका साथी