नहीं मिलेंगी सीएम तो धरने की धमकी

-तृणमूल किसान मोर्चा की सदस्य हैं उमा गोस्वामी -पति की मौत के बाद नौकरी देने में वादाखिला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:59 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
नहीं मिलेंगी सीएम तो धरने की धमकी
नहीं मिलेंगी सीएम तो धरने की धमकी

-तृणमूल किसान मोर्चा की सदस्य हैं उमा गोस्वामी

-पति की मौत के बाद नौकरी देने में वादाखिलाफी का आरोप जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने पर मंगलवार को मिनी सचिवालय उत्तरकन्या के सामने धरने पर बैठने की धमकी तृणमूल किसान मोर्चा सचिव व राज्य कमेटी की सदस्य उमा गोस्वामी ने दी है। उमा गोस्वामी ने मुख्यमंत्री पर वादा नहीं निभाने का आरोप लगाया है।

अलीपुरद्वार जिला निवासी उमा गोस्वामी ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को बताया कि पति की मौत के बाद वर्ष 2009 में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी ग्रंथागार में नौकरी देने का भरोसा दिया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद भुल गई है। बीते दस वर्षो में परिवार की खस्ताहाल से काफी परेशान हैं। इसके बाद भी तृणमूल किसान मोर्चा की अलीपुरद्वार जिला सचिव व राज्य कमेटी की सदस्य के तौर पर पार्टी के समर्थन में कार्य कर रही हैं। इस बीच उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं। मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी मिलते ही वे अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी के निकट स्थित उत्तर न्या पहुंची और मुख्यमंत्री से मुलाकात का आवेदन सचिव से किया है। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव से भी मुलाकात कर मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की गुहार लगाई है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि मंगलवार को उन्हें मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया गया तो वे उत्तरकन्या के सामने ही धरने पर बैठेंगी।

chat bot
आपका साथी