कृषि कानून के खिलाफ निकाली रैली

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी माकपा समर्थित सारा भारत कृषक सभा दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:33 PM (IST)
कृषि कानून के खिलाफ निकाली रैली
कृषि कानून के खिलाफ निकाली रैली

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: माकपा समर्थित सारा भारत कृषक सभा दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से सोमवार को कृषि कानून के खिलाफ एक रैली निकाली गई। इस कानून का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया। खोरीबाड़ी स्थित पार्टी कार्यालय से रैली प्रारम्भ होकर विभिन्न स्थानों से गुजरी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को वापस लेने की माग की। सारा भारत कृषक सभा के दार्जिलिंग जिला सचिव झरेन राय ने बताया कि संसद में कृषि बिल को विरोध के बाद भी पास कराया गया। बीते रात राष्ट्रपति ने इस पर हस्ताक्षर कर इसे कानून बना दिया। इसे हम जल्द वापस लेने की माग कर रहे हैं। संसद में बिल पास करने से पहले विरोधी सासदों को बहस करने का मौका नहीं दिया गया है। इस कानून से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लगातार आदोलन किया जा रहा है। लोकसभा व राज्यसभा में विरोधी सासदों को अंधेरे में रखकर इस बिल को पास किया गया। इस मौके पर दार्जिलिंग जिला कमेटी के सभाधिपति तापस सरकार, निहार विश्वास , बिट्टू जायसवाल, खोरीबाड़ी अंचल सचिव जितेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी