गले में अटकी 5 इंच की हड्डी निकाली

विरल ऑपरेशन -एनबीएमसीएच के डॉक्टरों ने किया कमाल -अस्पताल से शीघ्र मिलेगी मरीज को छुट्टी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:32 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:32 PM (IST)
गले में अटकी 5 इंच की हड्डी निकाली
गले में अटकी 5 इंच की हड्डी निकाली

विरल ऑपरेशन

-एनबीएमसीएच के डॉक्टरों ने किया कमाल

-अस्पताल से शीघ्र मिलेगी मरीज को छुट्टी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एक 60 वर्षीय व्यक्ति की गले में अटकी लगभग 5 इंच लंबी हड्डी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले के कोथबाड़ी धुपगुड़ी निवासी अजीज रहमान नामक मरीज के गले में पिछले महीने 27 जुलाई को भोजन करते समय गलती से मास की हड्डी अटक गई। परिजनों ने उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में भर्ती कराया। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राधेश्याम महतो ने बताया कि एक्स-रे में हमें संक्रमण (रेट्रोपेनेगियल एब्स) मिला। मामला ईएनटी और एनेस्थेसिया दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण था। हमने 30 जुलाई को कोशिश की लेकिन मरीज के गले से हड्डी बाहर नही निकाली जा सकी। दूसरे दिन 31 जुलाई को हमने फिर से कोशिश की। डॉ टीवपी दास के नेतृत्व में एनेस्थीसिया टीम ने साथ दिया। इसके बाद गले से हड्डी निकाल दी गई। मरीज की स्थिति अच्छी है। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर महतो तथा डॉ दास के अलावा डॉ संगीत प्रकाश और डॉ मोनीदीपा सरकार शामिल थीं। रोगी को कुछ दिनों के अंदर छुट्टी दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी