सब मिलकर बचाएं पर्यावरण- विजय शाह

विद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य पर्यावरण-संरक्षण हेतु पाठ्य-पुस्तकों के एकाधिक बार प्रयोग या कहें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:48 PM (IST)
सब मिलकर बचाएं पर्यावरण- विजय शाह
सब मिलकर बचाएं पर्यावरण- विजय शाह

विद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य पर्यावरण-संरक्षण हेतु पाठ्य-पुस्तकों के एकाधिक बार प्रयोग या कहें री यूज को प्रतिबद्ध है। हम सबको पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करना चाहिए। यह कहना है दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक विजय शाह का। उन्होंने कहा कि आईए हम सब सहज-सरल जीवन-पद्धति अपनाकर पर्यावरण की रक्षा करें। मात्र 60 किलोग्राम कागज़ की बचत करने से ही एक पेड़ की रक्षा हो जाती है। एक पेड़ हमें प्रतिमाह दो लाख रुपये का आक्सीजन देता है। उन्होंने आगे कहा कि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है। स्कूल की सीबीएसई से सम्बद्धता है।

chat bot
आपका साथी