पुलिस को देखते ही युवक को आया होश

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पुलिस का खौफ क्या होता है यह शहर के 40 नंबर वार्ड में देखने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 02:05 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 02:05 PM (IST)
पुलिस को देखते ही युवक को आया होश
पुलिस को देखते ही युवक को आया होश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पुलिस का खौफ क्या होता है यह शहर के 40 नंबर वार्ड में देखने को मिला। वार्ड के कोऑडिनेटर सत्यजीत अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की रात एक युवक को बुद्ध भारती स्कूल के मैदान के पास जंगल में पड़ा देखा गया। स्थानीय लोगों को शक हुआ कि किसी ने युवक की हत्याकर वहां फेंक दिया है। इसकी जानकारी जब मुझे दी गयी तो भक्तिनगर थाना को इसकी जानकारी देकर घटनास्थल पर पहुंचा। वहां जाने के बाद जैसे ही पुलिस ने लाइट जलाकर युवक को निकालने की बात पुलिस ने की। पुलिस की आवाज सुनकर बेसूध पड़ा युवक तुरंत उठ बैठा और पुलिस से माफी मांगने लगा। भक्तिनगर थाना की पुलिस युवक को अपने साथ थाना ले गयी। वह नशे की स्थिति में था। वार्ड कोऑडिनेटर सत्यजीत अधिकारी ने कहा कि इन दिनों स्कूल बंद होने के कारण असमाजिक तत्वों द्वारा नशा करने के लिए स्कूल के मैदान को अपना ठिकाना बनाया जाता है। स्थानीय लोगों के साथ वार्ड कमेटी की ओर से भी लगातार इसपर नजर रखी जाती है लेकिन मौका का फायदा उठाकर ऐसे तत्व अक्सर विभिन्न वार्डो में देखे जाते है। भारतीय जनता पार्टी वार्ड 24 में इसी प्रकार नशा करने वाले युवाओं के खिलाफ सड़क पर उतरकर पिछले दिनों आंदोलन किया था। इन दिनों नशा का सेवन करने वाले युवाओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से कई बार कार्रवाई तो की जाती है परंतु लगातार अभियान नहीं चलाए जाने से स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी