कोरोना के 29 नए मामले, दो की मौत

-मरने वाले में 78 वर्षीय व 67 वर्षीय बुजुर्ग शामिल -कोयला डिपो झकार मोड़ हाकिम पाड़ा आश्रम पा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:17 AM (IST)
कोरोना के 29 नए मामले, दो की मौत
कोरोना के 29 नए मामले, दो की मौत

-मरने वाले में 78 वर्षीय व 67 वर्षीय बुजुर्ग शामिल

-कोयला डिपो, झकार मोड़, हाकिम पाड़ा, आश्रम पाड़ा, देशबंधु पाड़ा, मिलनपल्ली, महाराजा कॉलोनी, जलपाई मोड़, सूर्य सेन कॉलोनी, हैदर पाड़ा, घोघोमाली, उत्तर एक्टिआसल, प्रकाश नगर व हिमाचल विहार आदि इलाके में नए मामले

-दाíजलिंग जिला में अब तक कुल 872 मामले, 561 रोगी हुए स्वस्थ

-मरने वालों की संख्या 13, वर्तमान में 298 रोगी चिकित्साधीन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर व आसपास में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के 29 नए मामले सामने आए हैं। इनमें कोयला डिपो, झकार मोड़, हाकिम पाड़ा, आश्रम पाड़ा, देशबंधु पाड़ा, मिलनपल्ली, महाराजा कॉलोनी, जलपाई मोड़, सूर्य सेन कॉलोनी, हैदर पाड़ा, घोघोमाली, उत्तर एक्टिआसल, प्रकाश नगर व हिमाचल विहार आदि इलाके के लोग शामिल हैं। इन सभी को सिलीगुड़ी स्थित कोविड-19 स्पेशल हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है।

वहीं, इस दिन कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) के दो रोगियों की मृत्यु की भी खबर है। उनमें एक सालुगाड़ा निवासी 67 वर्षीय और दूसरे वार्ड नंबर 17 के निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरना दाíजलिंग जिला में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 872 मामले हो चुके हैं। उनमें 561 लोगों लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि, मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। वर्तमान में 298 रोगी चिकित्साधीन हैं।

chat bot
आपका साथी