कोरोना से दो की मौत,95 नए मामले

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेडों की संख्या घटाई जा रह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:12 AM (IST)
कोरोना से दो की मौत,95 नए मामले
कोरोना से दो की मौत,95 नए मामले

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेडों की संख्या घटाई जा रही है वहीं दूसरी ओर कोरोना रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं आ रहा है,जिस दिन नए संक्रमित मरीज नहीं मिल रहे हैं। हां संख्या में कमी आती है तो कभी बढ़ जाती है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। शनिवार को पिछले 24 घटे में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत कवाखाली के निकट कोविड-19 अस्पताल में हुई है।जबकि दूसरे मरीज की मौत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के रेस्पिरेट्री इंटेंसिव केयर यूनिट में हुई है। इस तरह से पिछले 19 दिनों में कोविड-19 अस्पताल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा निजी नìसग होम में मिलाकर 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी नगर निगम व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को कोरोना के 95 नए मामले सामने आए। जिनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में यह आकड़ा 59 है। नगर निगम अंतर्गत कोरोनावायरस के संक्रमित मामलों में 47 मामले दाíजलिंग जिले के अंतर्गत पड़ने वाले वार्डो के थे, जबकि 12 मामले जलपाईगुड़ी जिले के अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड में थे। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के अलावा सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में 17, नक्सलबाड़ी प्रखंड में आठ, फासीदेवा प्रखंड में दो, खोरीबारी प्रखंड में एक व सुकना में आठ मामले सामने आए। इस तरह से पिछले 19 दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के 816 मामले सामने आ चुके हैं।

इस बीच,दाíजलिंग जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 68 मरीजों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है। इनमें होम आइसोलेशन और सेफ होम में रहने वाले मरीज भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी