धुल व मिट्टी लोगों को कर रहा बीमार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के वार्ड 46 व माटीगाड़ा प्रखंड के मिलनमोड़ में जर्जर सड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:37 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:37 PM (IST)
धुल व मिट्टी लोगों को कर रहा बीमार
धुल व मिट्टी लोगों को कर रहा बीमार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के वार्ड 46 व माटीगाड़ा प्रखंड के मिलनमोड़ में जर्जर सड़क और उसपर भरे जा रहे मिट्टी। वहां हवा में उड़ रहे धुल और गंदगी से लोग बीमार हो रहे है। सुबह कोहरे और सघन धुंध का प्रकोप बढ़ा है जिससे आवागमन में भी परेशानी हो रही है, वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। वैसे भी विगत कई दिनों से बारिश न होने के कारण सूखे का माहौल है। ऐसा ही हाल एनजेपी फूलबाड़ी, आसीघर और पानीघाटा क्षेत्र में भी देखने को मिलता है। महकमा के ग्रामीण क्षेत्र में भी इसको लेकर कई बार आंदोलन पर ग्रामीण उतर आते है। मौसम खुश्क होने से वाहनों के आने जाने से धूल मिट्टी उड़ती रहती है। इसी गर्द गुब्बार और खुश्क ठंड के कारण कई रोग जैसे ठंड, खासी, बुखार तथा वायरल बुखार आदि लोगों को जकड़ रहे है। आयुर्वेद चिकित्सक राजधवल सिंह ने बताया कि खुश्क ठंड के कारण खासी, नजला तथा अन्य समस्याएं हो रही है। इनसे बचाव के लिए धूल आदि से बचना चाहिए। उन्होंने कहा इसी खुश्क सर्दी के कारण मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है। इन दिनों सर्दी का मौसम आने के कारण ठंड भी बढ़ रही है। इसीलिए बच्चों और बुजुगरें का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। धूल के कारण स्किन एलर्जी भी होती है। उन्होंने कहा आम बुखार में तुलसी के पत्तों को और अदरक को चाय में मिलाकर पीना लाभदायक होता है, हल्की खासी में शहद, अदरक का सेवन भी फायदेमंद है यदि समस्या अधिक हो तो चिकित्सक से संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी