बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी रवि गांधी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी रवि गाधी का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:14 PM (IST)
बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी रवि गांधी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी रवि गांधी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल, (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी रवि गाधी को राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मानित किया गया है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर में आयोजित बीएसएफ के 57 वें स्थापना दिवस परेड के दौरान आइजी गांधी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर बीएसएफ के महानिदेशक पंकज कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे। बताया गया कि रवि गाधी को उनकी कड़ी मेहनत, कर्तव्यों के प्रति असाधारण समर्पण तथा वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, अति उत्कृष्ट सेवा पदक और 27 बार महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है।

बीएसएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आइजी गाधी इस वर्ष 11 जून 2021 को सीमा सुरक्षा बल के उत्तर बंगाल फ्रंटियर का कार्यभार संभाला। उनके गतिशील नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जवान भारत-बाग्लादेश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हैं ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। बताया गया कि उनके कार्यकाल के दोरान उत्तर बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत पड़ने वाली विभिन्न सीमा चौकियों पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने 2,757 पशु, 26,100 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप, 150.55 किलोग्राम गांजा, 4,383 गोलिया याबा टैबलेट, 27.45 किलोग्राम चांदी, 8.6 किलोग्राम साप का जहर, 3,37,593 बांग्लादेशी टाका, 9,72,816 रुपये भारतीय मुद्रा, 44,500 नकली भारतीय मुद्रा समेत अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की गई जिसकी का कुल कीमत 74 करोड़ छह लाख 39 हजार 682 रुपये है। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उत्तर बंगाल के सीमावर्ती इलाकों से कुल 133 तस्करों और 125 अवैध घुसपैठियों को पकड़ा है।

chat bot
आपका साथी