शिविर में 480 लोगों का हुआ टीकाकरण

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी युवक वृंद क्लब के तात्वावधान तथा जैन सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:55 PM (IST)
शिविर में 480 लोगों का हुआ टीकाकरण
शिविर में 480 लोगों का हुआ टीकाकरण

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : युवक वृंद क्लब के तात्वावधान तथा जैन सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन व सिलीगुड़ी नगर निगम समेत अन्य संगठनों के सहयोग से रविवार को वार्ड नंबर पांच अंतर्गत समाज कल्याण बाल्मिकी विद्यालय में फ्री कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर को उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के सदस्य रंजन संरकार व तृणमूल हिदी प्रकोष्ठ के पश्चिम बंगाल राज्य उपाध्यक्ष संजय शर्मा समेत अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में कुल 480 लोगों को कोरोना के टीके दिए गए। इनमें दो सौ लोगों को प्रथम डोज तथा 280 लोगों को प्रथम डोज दिए गए। इस मौके पर जैन सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष बच्छराज बोथरा , नवयुवक वृंद क्लब के अध्यक्ष धनंजय गुप्ता, मदन मालू, राजू रॉय, नव युवक वृंद क्लब के पारस नाथ वर्मा, रूपेश रामानंद महतो, मिथिलेश साहनी, मुनेश्वर राय, गौतम दास छोटू पंडित, कन्हैया पासवान के अलावा जैन समाज से राकेश सुराणा, पंकज सेठीया, विजयराज सेठीया, अरविंद लूणिया, संतोष बैद, शाति प्रकाश बाफना,महेंद्र गोलछा, विनय, राकेश बैद, मनीष बोथरा, हनुमान मल मालू, रतन मालू, अरिहंत सुराणा अन्य सदस्यों का पूरा सहयोग मिला। इसके अलावा उक्त शिविर में तेरापंथ युवक परिषद, अणुव्रत समिति, चैम्बर ऑफ टेक्सटाईल एसोसिएशन, आचार्य तुलसी डाईंग्नोस्टिक सेंटर, तृणमूल हिंदी प्रकोष्ट टाउन दो, मस्त मंडल, सिलीगुडी टेक्सटाईल वेलफेयर एजेंट एसोसिएशन, समता युवक संघ, जैन युवा मंडल, पश्चिम बंगाल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन, सिलीगुडी युवा जागृती संघ, महावीर इंटरनेशनल, खरतरगच्छ युवक परिषद, विप्र फ़ायउण्डेशन व पारीक युवा संघ के सहयोग से प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो फ्री टीकाकरण शिविर तथा सप्ताह में एक बार स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन होता है।

chat bot
आपका साथी