दो तस्करों को बीएसएफ ने हिरासत में लिया

बीएसएफ ने दो तस्करों को दबोचा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 10:55 PM (IST)
दो तस्करों को बीएसएफ ने हिरासत में लिया
दो तस्करों को बीएसएफ ने हिरासत में लिया

-काफी संख्या में पशु, कफ सीरप व अन्य सामग्री जब्त

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकी भीमपुर इलाके में तैनात 61वीं वाहिनी के मुस्तैद जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते समय एक भारतीय तस्कर को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान अरुण सरकार (35 वर्ष) पुत्र नृपेन नाथ के रूप में हुई है, जो दक्षिण दिनाजपुर जिले के पतिराम बरसापाड़ा गांव का निवासी बताया गया है। उसके पास से तलाशी के दौरान 8,100 रुपये भारतीय मुद्रा बरामद हुई। आगे की कार्रवाई के लिए उसे हिली थाने को सौंप दिया गया।

वहीं दूसरी ओर, बीते मंगलवार को ही बीएसएफ 45 वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल के सीमा चौकी ओरान के जवानों ने एक भारतीय तस्कर को कार के साथ पकड़ा । पकड़े गए तस्कर की पहचान उत्तम सरकार, पुत्र बिमल सरकार के रूप में हुई, जो कूचबिहार जिले के मेखलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उक्त तस्कर की तलाशी के दौरान उसके पास फैन मोटर-20 नग, टॉर्च लाइट-03 नग और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए । पकड़े गए व्यक्ति को जब्त सामान के साथ थाना मेखलीगंज थाने को सौंप दिया गया।

उक्त घटनाक्रम के अलावा इस महीने 28 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत विभिन्न बटालियन के जवानों द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 29 पशु 590 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप तथा तीन किलोग्राम गांजा समेत अन्य जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत छह लाख 31 हजार 131 रुपये आंकी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि तस्कर पशुओं व अन्य सामानों को तस्करी के लिए बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे।

chat bot
आपका साथी