एसएसबी ने पशु तस्कर को हिरासत में लिया, पांच पशु जब्त

खोरीबाड़ी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 बटालियन के अन्तर्गत निंबुगुडी जी कंपनी की जवानों न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 08:43 PM (IST)
एसएसबी ने पशु तस्कर को हिरासत में लिया, पांच पशु जब्त
एसएसबी ने पशु तस्कर को हिरासत में लिया, पांच पशु जब्त

खोरीबाड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 बटालियन के अन्तर्गत निंबुगुडी जी कंपनी की जवानों ने मंगलवार एक मवेशी तस्कर को हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी प्रभारी पेम थिनले के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में नेपाल से आने वाले पांच मवेशियों को जब्त कर लिया। कंपनी प्रभारी पेम थीनले ने बताया की एसएसबी निंबुगुडी जी कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया के बन्दरबाड़ी में 5 मवेशियों को टाटा मैजिक के साथ जब्त किया। मवेशियों को ले जा रहे एक एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया, जिसका नाम मोहम्मद आसिफ रजा उम्र 25 वर्ष बताया गया है। जब्त किए गए मवेशी, टाटा मैजिक तथा उक्त व्यक्ति से आवश्यक कार्रवाई के बाद निकटवर्ती पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

------------------------ एसएसबी ने पशु तस्कर को हिरासत में लिया, पांच पशु जब्त

खोरीबाड़ी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 बटालियन के अन्तर्गत निंबुगुडी जी कंपनी की जवानों ने मंगलवार एक मवेशी तस्कर को हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल की। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी प्रभारी पेम थिनले के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में नेपाल से आने वाले पांच मवेशियों को जब्त कर लिया। कंपनी प्रभारी पेम थीनले ने बताया की एसएसबी निंबुगुडी जी कंपनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया के बन्दरबाड़ी में 5 मवेशियों को टाटा मैजिक के साथ जब्त किया। मवेशियों को ले जा रहे एक एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया, जिसका नाम मोहम्मद आसिफ रजा उम्र 25 वर्ष बताया गया है। जब्त किए गए मवेशी, टाटा मैजिक तथा उक्त व्यक्ति से आवश्यक कार्रवाई के बाद निकटवर्ती पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी