मास्क को भूलने लगे हैं लोग, त्योहारी सीजन कहीं पड़ ना जाए भारी

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना महामारी अभी खत्म भी नहीं हुई है कि लोगों ने को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:52 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:52 PM (IST)
मास्क को भूलने लगे हैं लोग, त्योहारी सीजन कहीं पड़ ना जाए भारी
मास्क को भूलने लगे हैं लोग, त्योहारी सीजन कहीं पड़ ना जाए भारी

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी अभी खत्म भी नहीं हुई है कि लोगों ने कोरोना को लेकर आई गाइडलाइन का पालन करना बंद कर दिया है। बहुत कम ही लोग पहले जहां सब्जी बाजार, सिटी ऑटो, बस में सफर करते हुए लोग मास्क पहने हुए नजर आते थे अब उन्हें देख लगता है कि वे अब मास्क लगाना भूल गए हैं। अगर मास्क लगाया भी है उसे सही तरीके से नहीं पहना गया है। यही वजह है कि अब धीरे-धीरे कोरोना के मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। यहीं हाल रहा तो बहुत जल्द तीसरी लहर से लोग कराह उठेंगे। इसके अलावा हाथों की सफाई करना भी जैसे लोग भूल गए है। सैनेटाइजर हो या फिर साबुन सभी से दूर भागते जा रहे हैं। वहीं कुछेक लोगों का कहना है कि मास्क का लोग सही तरीके से उपयोग करें तो इस बीमारी का नामोनिशान मिटाया जा सकता है। इस बारे में शहरवासियों का कहना है कि जिन्होंने वैक्सीन की डबल डोज ले ली है वे मास्क और हाथों की सफाई करने से कतराने लगे हैं। अगर यहीं हाल रहा तो ये बीमारी ओर भी तेजी से फैलेगी। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि हर किसी को मास्क पहना जरूरी है चाहे वहीं हाथों की सफाई भी बेहद जरूरी है। तभी इस बीमारी से बचा सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जिस तरह से लोग शारीरिक दूरी को नजरअंदाज करते हुए बिना मास्क लगाए ही बाजारों में जा रहे हैं, इससे लोग स्वयं को तथा औरों को खतरे में डल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी