वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की काव्य गोष्ठी में बही कविताओं की बयार

-अर्चना शर्मा बबीता अग्रवाल तथा किरण अग्रवाल की कविता संग्रह पर आधारित पुस्तकों का भी किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:45 PM (IST)
वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की काव्य गोष्ठी में बही कविताओं की बयार
वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की काव्य गोष्ठी में बही कविताओं की बयार

-अर्चना शर्मा, बबीता अग्रवाल तथा किरण अग्रवाल की कविता संग्रह पर आधारित पुस्तकों का भी किया गया विमोचन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच, पश्चिम बंगाल इकाई के तत्वावधान मंगलवार को सिलीगुड़ी के हिदी बालिका विद्यापीठ में नवम काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सिलीगुड़ी की तीन कवियत्रियों द्वारा रचित कविता संग्रह पर आधारित उनके पुस्तकों का भी विमोचन किया गया। काव्य गोष्ठी व पुस्तक विमोचन पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार डॉ ओम प्रकाश पांडेय, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी के वरिष्ठ समाचार संपादक गोपाल ओझा, साहित्यकार डॉ भिखी प्रसाद (विरेंद्र), देवेंद्र नाथ शुक्ल, करण सिंह जैन, महेंद्र सिंहल, संजय टिबड़ेवाल व प्रतिमा जोशी ने किया। इस दौरान सिलीगुड़ी बालिका हिदी विद्यापीठ की प्रधानाचार्या तथा कवियत्री, अर्चना शर्मा, बबीता अग्रवाल 'कवंल', किरण अग्रवाल, डॉ वंदना गुप्ता तथा अरुणांशु शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। पुस्तक विमोचन के मौके पर साहित्यकार देवेंद्र नाथ शुक्ल ने अर्चना शर्मा की कविता संग्रह 'एक पहल', बबीता अग्रवाल 'कवंल', की कविता संग्रह 'रोशनी की दारारें' तथा किरण अग्रवाल की पुस्तक ओझल दर्पण पर अपने विचार प्रकट किए। वहीं दैनिक जागरण सिलीगुड़ी के वरिष्ठ समाचार संपादक गोपाल ओझा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी में एक साथ तीन-तीन महिलाओं की पुस्तक का विमोचन किया जाना सराहनीय कदम है। इससे निश्चित ही 'हिदी है हम' के सपनों साकार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण खुद अपने अखबार के माध्यम से 'हिदी है हम' का अलख जगा रहा है।

पुस्तक विमोचन के बाद काव्य गोष्ठी में जमकर कविताओं की बयार बही। जिनमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच के राष्ट्रीय सचिव हरेंद्र शर्मा ने ऑन लाइन कविता पाठ किया। वहीं कवि के रूप में उपस्थित मुन्ना प्रसाद, इरफान-ए-आजम समेत अन्य कवि व कवियत्रियों ने अपने-अपने कविता पाठ किए।

chat bot
आपका साथी