नवरात्रा के उपलक्ष्य सेवा के नौ कार्यक्रम आयोजित

नोट दैनिक जागरण मीडिया पार्टनरशिप का लोगो भी लगेगा -मायुमं सिलीगुड़ी शाखा तथा जीगा के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:17 PM (IST)
नवरात्रा के उपलक्ष्य सेवा के नौ कार्यक्रम आयोजित
नवरात्रा के उपलक्ष्य सेवा के नौ कार्यक्रम आयोजित

नोट : दैनिक जागरण मीडिया पार्टनरशिप का लोगो भी लगेगा

-मायुमं सिलीगुड़ी शाखा तथा जीगा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

-सेवा के महाकुंभ में दैनिक जागरण ने निभाई मीडिया पार्टनरशिप की भूमिका

-मायुमं की ओर से फाराबाड़ी नेपाली बस्ती में सेनेटरी पैड बैंक भी किया गया चालू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा तथा जीगा के संयुक्त तत्वावधान व दैनिक जागरण की मीडिया पार्टनरशिप में रविवार को नवरात्रा के उपलक्ष्य में नौ सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रम सिलीगुड़ी के निकट फाराबाड़ी स्थित नेपाली बस्ती अंतर्गत जीगा कंपाउंड में आयोजित किए गए। इस बारे में मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रा के उपलक्ष्य में एक दिन में एक जगह पर नौ सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें रक्तदान शिविर, नेत्र जांच व अन्य स्वास्थ्य जांच शिविर, फूड फॉर आल के माध्यम से पांच सौ से ज्यादा लोगों को भोजन कराए गए, वहीं कई जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर प्रदान किए गए। दो महिलाओं के बीच सिलाई मशीन वितरण किया गया। दो सौ ज्यादा बच्चों के बीच स्टेशनरी वितरण किया गया। बुजुगरें के बीच वाकिंग स्टिक, तथा दो सौ ज्यादा महिलाओं के बीच सेनिटरी पेड का वितरण किया गया। अग्रवाल ने कहा कि यहां पर महिलाओं के लिए एक साल के लिए सेनेटरी पैड बैंक भी चालू किया गया है, जहां पर पूरे वर्ष भर इस क्षेत्र की महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, ऑर्गन डोनेशन जागरूकता अभियान चलाया गया। संग्रहित रक्त तराई-लायंस ब्लड बैंक को प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण सेवा के इस महाकुंभ में जो सहयोगी की भूमिका निभाई है यह काफी सराहनीय है।

कोरोना की दूसरी लहर ने जब कहर बरपाया तब सिलीगुडी शाखा ने समाज के उन परिवारों के लिए सेवा का हाथ बढ़ाया जो संक्रमित हो गए थे। ऐसे लोग या परिवार जिनके पास संक्रमण के कारण अपनों ने ही दूरियां बना ली थी उस समय मायुमं सिलीगुड़ी शाखा ने लगातार निशुल्क तीनों समय के भोजन की व्यवस्था की। कोरोना पीड़ित जरूतमंदों के बीच 17 हजार से ज्यादा थालियां उन्हें अपने घर पर ही प्राप्त करवाया, उसके लिए उन्हें कही जाना नही पड़ा।

नवरात्रा के उपलक्ष्य में आयोजित नौ कार्यक्रम के मौके पर मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा के सचिव आशु अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रणय गोयल, संस्थापक अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, मायुमं सिलीगुड़ी शाखा के आदित्य सितानी, आदर्श कंदोई, गणेश जिंदल, नितेश कल्लानी, पवन अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, महेश डालमिया, आनंद अग्रवाल, विक्रम गोयल, जितेश जिंदल, अजय गोयल व दीपक खंडेलवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी