लायंस क्लब उदय ने वितरित किया ढाई लाख शीड बॉल

-दैनिक जागरण ने निभाई सहयोगी की भूमिका दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:51 PM (IST)
लायंस क्लब उदय ने वितरित किया ढाई लाख शीड बॉल
लायंस क्लब उदय ने वितरित किया ढाई लाख शीड बॉल

-दैनिक जागरण ने निभाई सहयोगी की भूमिका, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : लायंस क्लब ऑफ उदय के तत्वाधान व दैनिक जागरण के सहयोग से रविवार को लायंस क्लब व मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न शाखाओं समेत अन्य संगठनों के बीच ढाई लाख सीड बॉल वितरित किए गए। एसएफ रोड स्थित सिद्धि विनायक बैंक्वेट हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत सीड बॉल वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। सीड बॉल का वितरण एंबुलेंस दादा के नाम से मशहूर पद्मश्री अवार्ड प्राप्त करिमूल हक की उपस्थिति में लायंस क्लब 322एफ डिस्ट्रिक के डिस्ट्रिक गवर्नर शंकर दास व क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लायंस क्लब 322एफ डिस्ट्रिक के डिस्ट्रिक गवर्नर शंकर दास ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय ने जो सीड बॉल वितरित करने का जो अपना प्रोजेक्ट शुरू किया है, यह बहुत ही सुंदर प्रोजेक्ट है। उन्होंने लायंस क्लब के उदय शाखा की सराहना करते हुए कहा कि उदय ऐसे ही नए-नए 'इनोवेटिव' प्रोजेक्ट पर कार्य करता रहा तो लायंस 322एफ डिस्ट्रिक बहुत जल्द ही इनोवेटिव लायंस डिस्ट्रिक हो जाएगा।

लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के प्रोजेक्ट चेयरमैन विशाल जैन ने कहा कि सीड बॉल से तैयार पौधे ना सिर्फ पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा, बल्कि पर्यावरण में आक्सीजन की संतुलन को भी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सीड बॉल वितरण प्रोजेक्ट लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इस कार्यक्रम में दैनिक जागरण निभाई जा रही सहयोगी की भूमिका की भी जमकर सराहना की। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि सीड बॉल का कंसेप्ट जापान, दक्षिण कोरिया समेत अन्य देशों में काफी प्रचलित है। भारत में महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में सीड बॉल के माध्यम से पौधे उगाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सीड बॉल लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उदय के अलावा लायंस क्लब के विभिन्न शाखाओं, मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी समेत मारवाड़ी युवा मंच के विभिन्न शाखाओं व अन्य संगठनों के माध्यम से सिलीगुड़ी व आसपास के जंगल बहुल क्षेत्रों व खाली पड़ी जमीनों में छींटे जाएंगे, ताकि सीड बॉल के बीजों से अंकुरित होने वाले पौधे विशाल वृक्ष का आकार लेकर मानव जीवन के लिए कल्याणकारी साबित होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित लायंस क्लब के सुरेश सिंहल ने इस तरह के प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए क्लब के सदस्यों की जमकर तारीफ की। क्लब की ओर से समाजसेवी एंबुलेंस दादा करिमूल हक को भी सीड बॉल प्रदान किए गए। इस मौके पर क्लब के हेमंत अग्रवाल व शांतनू केडिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी