एनजेपी-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवा का किया गया विस्तार

-न्यू बंगाईगांव तथा गुवाहाटी के बीच दैनिक पैसेंजर ट्रेन सेवाएं फिर से हुई बहाल जागरण संवाददा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:32 PM (IST)
एनजेपी-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवा का किया गया विस्तार
एनजेपी-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवा का किया गया विस्तार

-न्यू बंगाईगांव तथा गुवाहाटी के बीच दैनिक पैसेंजर ट्रेन सेवाएं फिर से हुई बहाल

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे ने स्थानीय यात्रियों की यात्रा को ध्यान में रखते हुए न्यू बंगाईगांव तथा गुवाहाटी के बीच दो जोड़ी दैनिक पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर, 2021 से एक ट्रेन गोवालपारा होकर चलेगी तथा दूसरी ट्रेन रंगिया होकर चलेगी। इसके अलावा, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए मौजूदा ठहराव तथा संयोजन के साथ उदयपुर तथा न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओंको विस्तारित किया गया है।

बताया गया कि ट्रेन नंबर 05803/05804 न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी-न्यू बंगाईगांव दैनिक पैसेंजर स्पेशल भाया गोवालपारा की सेवा को न्यू बंगाईगांव से 22 सितंबर से तथा गुवाहाटी से दिनाक 23सितंबर से फिर से बहाल किया जाएगा। यह ट्रेन न्यू बंगाईगांव से 17:05 बजे रवाना होगी तथा 21:40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी और गुवाहाटी से 07:20 बजे रवाना होगी तथा 12:15 बजे न्यू बंगाईगांव पहुंचेगी।

जबकि ट्रेन नंबर 05809/05810न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी-न्यू बंगाईगांव दैनिक पैसेंजर स्पेशल भाया रंगिया की सेवा को न्यू बंगाईगांव से 22 सितंबर से तथा गुवाहाटी से दिनाक 23 सितंबर से फिर से शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन न्यू बंगाईगांव से 16:45 बजे रवाना होगी तथा 21:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी और गुवाहाटी से 05:00 बजे रवाना होगी तथा 10:20 बजे न्यू बंगाईगांव पहुंचेगी।

इसके अलावा, उदयपुर से प्रत्येक शनिवार को रवाना होने वाली और न्यू जलपाईगुड़ी से प्रत्येक सोमवार को रवाना होने वालीट्रेन सं. 09601/09602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल को क्रमश: 25 सितंबर,2021 से अगले वर्ष 25 जून, 2022 तक और27 सितंबर 2021 से 27 जून, 2022 तक विस्तारित कर दी गई है।

इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सूची का विवरण आईआरसीटीसी की वेब साइट पर उपलब्ध है

chat bot
आपका साथी