बीएसएफ ने तस्करी से पशुओं को बचाया

बीएसएफ ने पशुओं को तस्करी से बचाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:48 PM (IST)
बीएसएफ ने तस्करी से पशुओं को बचाया
बीएसएफ ने तस्करी से पशुओं को बचाया

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा लगातार चौकसी बरती जा रही है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत विभिन्न बटालियन के जवानों द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 10 पशु, 620 बोतल कफ सीरप समेत अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग एक दो लाख 89 हजार 405 रुपये आंकी गई है।

बताया गया कि बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी रवि गांधी के नेतृत्व में बीएसएफ के जवान विभिन्न बटालियन अंतर्गत आने वाली सीमा चौकी इलाकों में विशेष चौकसी बरत रहे हैं। इससे तस्कर किसी भी तरह के तस्करी के कोशिश में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। आए दिन भारतीय व बांग्लादेशी तस्करों की धर-पकड़ हो रही है।

-------------------

बीएसएफ ने तस्करी से पशुओं को बचाया

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा लगातार चौकसी बरती जा रही है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत विभिन्न बटालियन के जवानों द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 10 पशु, 620 बोतल कफ सीरप समेत अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग एक दो लाख 89 हजार 405 रुपये आंकी गई है।

बताया गया कि बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी रवि गांधी के नेतृत्व में बीएसएफ के जवान विभिन्न बटालियन अंतर्गत आने वाली सीमा चौकी इलाकों में विशेष चौकसी बरत रहे हैं। इससे तस्कर किसी भी तरह के तस्करी के कोशिश में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। आए दिन भारतीय व बांग्लादेशी तस्करों की धर-पकड़ हो रही है।

chat bot
आपका साथी