स्टीम जंगल टी सफारी कर रही पर्यटकों के बीच लोकप्रियता हासिल

-पिछले महीने 30 अगस्त शुरू की गई थी ट्वॉय ट्रेन कीर् स्टीम जंगल टी सफारी -सिलीगुड़ी जंक्शन से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 07:30 PM (IST)
 स्टीम जंगल टी सफारी कर रही पर्यटकों के बीच लोकप्रियता हासिल
स्टीम जंगल टी सफारी कर रही पर्यटकों के बीच लोकप्रियता हासिल

-पिछले महीने 30 अगस्त शुरू की गई थी ट्वॉय ट्रेन कीर् स्टीम जंगल टी सफारी

-सिलीगुड़ी जंक्शन से रंगटंग तक चलने इस इस ट्वॉय ट्रेन में जरूरत पड़ने पर बढ़ाए जा सकते हैं अतिरिक्त कोच

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे ने यूनेस्को विश्व धरोहर दर्जा प्राप्त दाíजलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) द्वारा शुरू की गई ट्वॉय ट्रेन 'स्टीम जंगल टी सफारी' कम समय में पर्यटकों के बीच लोकप्रियता हासिल करने लगी है। सिलीगुड़ी जंक्शन से रंगटंग तथा फिर रंगटंग से लेकर सिलीगुड़ी जंक्शन तक सिंगल ट्वॉय ट्रेन के 'स्टीम जंगल टी सफारी' नामक एक नई सेवा की शुरुआत पिछले महीने 30 अगस्त से शुरू की गई थी। एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की माग को पूरा करने तथा स्थानीय पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए डीएचआर द्वारा हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। स्टीम संचालित टॉय ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई थी। बताया गया कि स्टीम जंगल टी सफारी ट्वॉय ट्रेन की सेवा को माग के आधार पर नियमित रूप से चलाने की योजना है। इसमें विस्टाडोम कोच की सुविधा उपलब्ध है तथा इसे स्टीम इंजन से संचालित की जाती है। यह ट्वॉय ट्रेन टी-गार्डेन प्राकृतिक सुंदरता के अलावा नीचले हिमालयन पहाड़ियों के मनमोहक दृश्यों के बीच से गुजरती है। पर्यटक इस अनोखी स्टीम जंगल टी सफारी की सवारी कर खुशिया मनाते हुए इस ट्रेन सेवा का आनंद उठा सकते हैं। विस्टोडोम कोच में 14 यात्रियों की यात्रा करने की व्यवस्था है। हालाकि माग के अनुसार अतिरिक्त कोच भी संयोजित किए जा सकते हैं।

बताया गया कि यह ट्रेन नंबर 52556 सिलीगुड़ी जंक्शन से 14.45 बजे रवाना होकर 16.20 बजे रंगटंग पहुंचती है। वापसी दिशा में यह ट्रेन रंगटंग से 16.40 बजे रवाना होकर 18.05 बजे सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचती है। यह दोनों की ओर यात्रा के दौरान सुकना स्टेशन पर ठहरती है। इच्छुक पर्यटक सुकना स्टेशन पर म्यूजियम का भी परिदर्शन कर सकते हैं। इस तीन घटे की यात्रा के दौरान पर्यटक विश्व विख्यात दाíजलिंग चाय के जायके का आनंद उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी