नए पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने संभाला पदभार

प्रभार संभालते ही ईद को लेकर की प्रशासनिक बैठक -मस्जिद और दरगाह के आसपास सुरक्षा के होंगे चा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:06 PM (IST)
नए पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने संभाला पदभार
नए पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने संभाला पदभार

प्रभार संभालते ही ईद को लेकर की प्रशासनिक बैठक

-मस्जिद और दरगाह के आसपास सुरक्षा के होंगे चाक-चौबंद प्रबंध

कोरोना संक्रमण व मिनी लॉकडाउन के मानकों का पालन कराने का निर्देश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट में गुरुवार को बतौर पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने डीपी सिंह से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ

घटों प्रशासनिक बैठक की। बैठक में पुलिस पदाधिकारियों से परीक्षा क्षेत्र के बाद उन्होंने बैठक में मुख्य बिंदु ईद और कोरोनावायरस के दौरान पुलिस की भूमिका को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ईद के दौरान कोरोना संक्रमण और मिनी लॉक डाउन का सही तरीके से पालन करवाना। पुलिस आयुक्त शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में होने वाले ईद की नवाज के दौरान नियमों के विरुद्ध ज्यादा भीड़ नहीं जुट पाए इसका ख्याल रखें। इसके अलावा मस्जिद और ईदगाह के आसपास नवाज के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं। कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए पहले से ही 50 लोगों से ज्यादा की भीड़ जमा नहीं करने का निर्देश दिया गया है इसका पालन होना चाहिए। ईद संप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है। ईद के नमाज के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए सभी एहतियात कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री स्पष्ट निर्देश है कि थाना आने वाले शिकायतकर्ता बड़ी उम्मीद के साथ वहा पहुंचते हैं। उनके साथ अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कैसे हो इस बात पर जोड़ देना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को अपराध मुक्त बनाना भी पुलिस की जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी आवश्यक कदम हो उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई के दौरान इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कोई असहाय व्यक्ति पुलिस के हाथों अपमानित ना हो। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के कारण आज लोग परेशान हैं। ऐसे में उन्हें सलाह नहीं सहायता देकर उनका दिल जीते।

chat bot
आपका साथी