कोरोना पर भारी रहा ईद का बाजार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी ईद को लेकर शहर के बाजार में रौनक नजर आई। खासकर मुस्लिम धर्माव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:10 PM (IST)
कोरोना पर भारी रहा ईद का बाजार
कोरोना पर भारी रहा ईद का बाजार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : ईद को लेकर शहर के बाजार में रौनक नजर आई। खासकर मुस्लिम धर्मावलंबी कपड़ों की खरीददारी करते नजर आए। इस समय बाजार सुबह और शाम में खुल रहा है। ईद को लेकर शाम के समय में ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आईं। इस बाबत महिलाओं का कहना थाइस वर्ष कोरोना महामारी को लेकर बहुत ही सावधानी के साथ खरीददारी कर रही है। परिवार के सभी छोटे-बड़ों के लिए कपड़े खरीदे जा रहे हैं। वहीं कपड़ों के साथ मेचिंग करती इमीटेशन ज्वेलरी, मोजरी इत्यादि भी खरीद रही है। इसके अलावा घर को सजाने के लिए भी सामग्री खरीदी जा रही है। इस दिन बहुत ही खूबसूरती के साथ घर की सजावट करेगी। वहीं रेडिमेड कपड़ों के विक्रेता संजय अग्रवाल ने बताया कि शाम के समय ईद को लेकर लोग खरीदारी कर रहे हैं किंतु दो घटे का समय पर्याप्त नहीं है। वहीं अन्य दुकानदारों का कहना है कि गाउन, सलवार-कमीज, कुर्ती, घाघरा चोली, शरारा-कमीज की बेहद डिमाड है। जिन्हें बेहद पसंद किया जा रहा है। वहीं पुरूष वर्ग भी जमकर खरीदारी कर रहा है। मौके को देखते हुए शेरवानी इत्यादि की खरीदारी विशेष तौर पर की जा रही है। उसके साथ ही मेचिंग करता दुपटा भी खरीदा जा रहा है। जूते-चप्पल की दुकानों पर भीड़ देखी गई। सेठ श्रीलाल मार्केट, विधान मार्केट में खरीदारी की जा रही है। जामा मस्जिद के सामने सजे बाजार में देर रात तक मुस्लिम समुदाय के लोग खरीदारी करते देखे नजर आए। ईद को लेकर जामा मस्जिद को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है

chat bot
आपका साथी