अक्षय तृतीया आज, की जएगी पूजा-अर्चना

राधा-माधव को किया जाएगा चंदन लेप जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी अक्षय तृतीया आज मनाई जाएगी। मंदि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:22 PM (IST)
अक्षय तृतीया आज, की जएगी पूजा-अर्चना
अक्षय तृतीया आज, की जएगी पूजा-अर्चना

राधा-माधव को किया जाएगा चंदन लेप

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : अक्षय तृतीया आज मनाई जाएगी। मंदिरो, घरों और दुकानों में पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर दुकानों को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया जाएगा। गणेश-लक्ष्मी का पूजन किया जाएगा बही खातों की पूजा कर व्यवसाय में उन्नति और तरक्की की कामना की जाएगी। महिला हो पुरुष सभी पूजा की तैयारी में नजर आए उनका कहना था कि करो ना महामारी की वजह से इस वर्ष पूजा तो अवश्य करेंगे द्भद्बह्लह्व दुकानों में भीड़ दिया दी नहीं करेंगे दूरी बना कर भी पूजा अर्चना की जाएगी दिन की शुरूआत भगवान के दर्शन के साथ की जाएगी। इसी कड़ी के तहत स्थानीय इस्कॉन मंदिर परिसर राधा-माधव को चंदन का लेप किया जाएगा। नये-नये वस्त्र पहनाए जाएंगे। भजन-कीर्तन किया जाएगा। अक्षय तृतीया के महत्व पर रोशनी डाली जाएगी । पंडित उमाशकर पाडेय ने बताया कि इस दिन किया गए दान-पुण्य का विशेष लाभ है। यह एक शुभ मुहर्त है। शादी-विवाह, गृहप्रवेश, व्यवसाय के लिए इस दिन को शुभ लगन माना जाता है। ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की जाएगी। कृषि भवन में बहुत ही साधारण रूप में पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं मारवाड़ी समुदाय में इस अवसर पर बाजरे की खिचड़ी, इमलाना सहित अन्य कई व्यंजन बनाए जाएंगे। इस अवसर पर सोना चादी खरीदना शुभ माना जस्ता है किंतु करो ना महामारी को लेकर दुकानों पर इसी प्रकार की भीड़ नजर नहीं आई। सोना चादी विक्रेताओं का कहना है कि इस वर्ष किसी प्रकार के बड़े आर्डर इत्यादि नहीं मिले हैं लोग दुकानों पर नहीं आना चाह रहे हैं । जो भी बिक्री होगी वह अक्षय तृतीया के दिन ही होगी। इस बार गहनों का आर्डर न देकर गिन्नी इत्यादि मंगवाई जाएगी जिसके लिए ग्राहक फोन से ही जानकारी ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी