ेचरक पूजा को लेकर किया जा रहा है भिक्षाटन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी चरक पूजा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। श्रद्धालुओ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:49 PM (IST)
ेचरक पूजा को  लेकर किया जा रहा है भिक्षाटन
ेचरक पूजा को लेकर किया जा रहा है भिक्षाटन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : चरक पूजा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। चरक यानी भगवान शिव की पूजा की जाएगी। इस अवसर को लेकर श्रद्धालुओं के द्वारा भिक्षाटन किया जा रहा है। इस समय सिर्फ स्थानीय श्रद्धालु ही नहीं बल्कि दूर-दूर से श्रद्धालु भिक्षाटन करने आए हुए हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार सहित अन्य कई इलाके से श्रद्धालु भिक्षाटन करने में लगे हुए हैं। ढाक बजाते हुए श्रद्धालु बाजार में भिक्षाटन करते हुए देखे जा रहे हैं। उनके साथ बच्चे भी भिक्षाटन कर रहे हैं। कोई शिव तो कोई देवी काली का रूप धारण कर भिक्षाटन कर रहा है। इसके अलावा अन्य देवी-देवताओं के रूप भी धारण किए हुए इन्हें देखा जा सकता है। इस बारे में श्रद्धालुओं का कहना है कि वे काफी दूर से आए है। करतब इत्यादि का अभ्यास भी शुरू हो गया है। । आगे बहुत कम समय मिल पाएगा इसलिए इस समय जोर-शोर से चंदा संग्रह कर रहे हैं। ताकि पूजा का आयोजन सही तरीके से कर सके। वहीं स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि वे भी पूजा की तैयारी में लगे हुए हैं। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली जा रही है। शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धारण कर श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। स्थानीय महानंदा नदी के तट से जल लाकर पूजन स्थल पर स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य नदियों से भी जल उठाया जा रहा है। इसके साथ ही कई स्थानों पर करबत इत्यादि का अभ्यास शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी