आम बजट में एनएफ रेलवे मिला 8060 करोड़ रुपये की राशि

एक फरवरी को पेश किए गए केंद्रीय आम बजट में इस बार एनएफ रेलवे के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 09:11 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 09:11 AM (IST)
आम बजट में एनएफ रेलवे मिला 8060 करोड़ रुपये की राशि
आम बजट में एनएफ रेलवे मिला 8060 करोड़ रुपये की राशि

वर्ष 2009 से 2014 की अपेक्षा 238 प्रतिशत की वृद्धि, पिछले बजट में 6549 करोड़ रुपये हुआ था आवंटित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एक फरवरी को पेश किए गए केंद्रीय आम बजट में इस बार एनएफ रेलवे के लिए 8060 करोड़ रुपये के आवंटित किए गए हैं। यह आवंटन जहां पिछले वर्ष बजट में आवंटित किए 6549 करोड़ रुपये की राशि से लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये ज्यादा है, वहीं वर्ष 2009 से लेकर 2014 तक के बजट में एनएफ रेलवे के लिए आवंटित राशि की अपेक्षा 238 प्रतिशत ज्यादा है। उक्त जानकारी एनएफ रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता ने दी हैं। उन्होंने शनिवार को एनएफ रेलवे मुख्यालय मालीगांव से वर्चुअली संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह राशि वर्ष 2023 तक पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों के राजधानी को रेलवे से जोड़ने के निर्धारित लक्ष्यों को देखते हुए की गई है। उन्होंने एनएफ रेलवे सभी सेक्शन रेल नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। लाइनों को दोहरीकरण किया जा रहा है। ट्रैक विद्युतीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक एनएफ रेलवे अंतर्गत 451 आरकेएम लाइन का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है, जबकि 770 आरकेएम का कार्य इस वर्ष अगस्त तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा 2962 आरकेएम विद्युतीकरण कार्य मार्च 2024 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जीएम ने कहा कि कोरोना काल में रेलवे द्वारा माल टुलाई खासकर खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने में काफी सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक 9361 फ्रेट रेक एनएफ रेलवे अंतर्गत अनलोड किया गया।

chat bot
आपका साथी