स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे उत्तर बंगाल में हाई अलर्ट

-शहर में कई स्थानों पर लगाई गई नाका चेकिंग -बाहर से आने वाले हर वाहनों की हो रही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:45 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे उत्तर बंगाल में हाई अलर्ट
स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे उत्तर बंगाल में हाई अलर्ट

-शहर में कई स्थानों पर लगाई गई नाका चेकिंग

-बाहर से आने वाले हर वाहनों की हो रही है जांच

-एनजेपी स्टेशन सहित कई स्थानों पर कड़ी चौकसी

-केएलओ व पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठनों ने बढ़ायी मुश्किल

-नेपाल और असम में बैठक की खबर सुन पुलिस के उड़े होश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय प्रतिबंधित संगठन केएलओ के नेपाल व असम में गुप्त बैठकों की सूचना के बाद पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। स्वतंत्रता दिवस पर कही किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो,इसके मद्देनजर शहर के प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में प्रवेश करने वाली वाहनों की नाका चेकिंग कर जांच की जा रही है। दूसरे प्रदेशों से आने वाली गाड़ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कोरोना महामारी में होटल, रेस्टोरेंट, लॉज व ढाबे पर आने और ठहरने वालों की औचक जांच की जा रही है। हालांकि इस वर्ष कोरोना को लेकर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होना है फिर भी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन, बागडोगरा एयरपोर्ट, भारत-बाग्लादेश व भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में लगातार चौकसी बरती जा रही है। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म पर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मेटल डिटेक्टर डॉग स्क्वॉड के माध्यम से स्टेशन परिसर पर नजर रखी जा रही है। आरपीएफ व जीआरपी के जवान चारों तरफ निरीक्षण कर रहे हैं। हालाकि उनका कहना था कि लगेज स्कैनर मशीन खराब होने से थोड़ी परेशानी हो रही है। फिर भी सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही नहीं रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बागडोगरा एयरपोर्ट पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

बागडोगरा एयरपोर्ट पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। टर्मिनल में घुसने वालों यात्रियों की पूरी तरह से जाच की जा रही है। 15 अगस्त को देखते हुए टर्मिनल के अंदर अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ मुस्तैद

सिलीगुड़ी से 20 किलो मीटर दूर भारत-बाग्लादेश सीमा पर फूलबाड़ी में सीमा सुरक्षा बल के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी में लगे हुए हैं।

भारत-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट

वहीं भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र पानीटंकी में भी सशस्त्र सीमा बल के जवान सीमावर्ती क्षेत्र से आने जाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

असम में प्रतिबंधित संगठनों का बंद का आह्वान

उत्तर बंगाल से सटे असम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा-आई) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड आदि संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में बहिष्कार करने और हड़ताल का आह्वान किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उग्रवादी संगठनों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि औपनिवेशिक भारतीय स्वतंत्रता दिवस को नहीं मानते है। इसलिए हम अपने लोगों से इस समारोह में भाग नहीं लेने का आह्वान करते हैं,ताकि वे स्वयं या किसी के दबाव में आकर इसे नहीं मनाएं। शहर में स्वतंत्रता दिवस की रहेगी धूम

15 अगस्त को पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी शहर में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रहेगी। हांलाकि इस दौरान कोरोना को देखते हुए कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीें हो रहा है। जितने भी कार्यक्रम होंगे छोटे स्तर पर होंगे और इसमें शारीरिक दूरी का खास ध्यान रखा जाएगा। शहर में विभिन्न स्थानों पर तिरंगे झंडे की बिक्री शुरू हो गई है। काफी संख्या में लोग तिरंगा झंडा खरीद रहे हैं।

chat bot
आपका साथी