सीबीएसई-12 : समर्थ गुप्ता उत्तर बंगाल टॉपर

-बिहार के रक्सौल का रहने वाला है समर्थ पाया 99 प्रतिशत अंक आईएएस ऑफिसर बनने की चाह -दिल्ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:18 AM (IST)
सीबीएसई-12 : समर्थ गुप्ता उत्तर बंगाल टॉपर
सीबीएसई-12 : समर्थ गुप्ता उत्तर बंगाल टॉपर

-बिहार के रक्सौल का रहने वाला है समर्थ, पाया 99 प्रतिशत अंक, आईएएस ऑफिसर बनने की चाह -दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र भव्या अग्रवाल उत्तर बंगाल में द्वितीय

-टेक्नो इंडिया ग्रुप ऑफ पब्लिक स्कूल का छात्र अग्निवा गुहा ठाकुरता उत्तर बंगाल में तृतीय

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से आयोजित वर्ष 2020 की 12वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए। इसमें सिलीगुड़ी के एच. बी. विद्यापीठ के कला संकाय के छात्र समर्थ गुप्ता ने उत्तर बंगाल में सर्वश्रेष्ठ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसने कुल 99 प्रतिशत अंक पाया है। वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) के वाणिज्य संकाय के छात्र भव्या अग्रवाल ने 98.2 प्रतिशत प्राप्ताक के साथ उत्तर बंगाल में सर्वश्रेष्ठ द्वितीय और टेक्नो इंडिया ग्रुप ऑफ पब्लिक स्कूल (सिलीगुड़ी) के विज्ञान संकाय के छात्र अग्निवा गुहा ठाकुरता ने 97.8 प्रतिशत प्राप्ताक के साथ उत्तर बंगाल में सर्वश्रेष्ठ तृतीय स्थान पाया है।

उल्लेखनीय है कि समर्थ गुप्ता ने अंग्रेजी में 98, इतिहास में 99, राजनीति विज्ञान में 99, भूगोल में 99, अर्थशास्त्र में 100 व शारीरिक शिक्षा में 99 अंक प्राप्त किया है। वाह बिहार के रक्सौल का रहने वाला है। यहा सिलीगुड़ी के ज्योति नगर में अपने मामा के घर पर रह कर एच. बी. विद्यापीठ में पढ़ाई कर रहा था। समर्थ के पिता विजय कुमार गुप्ता रक्सौल में रहते हैं व फोटो स्टूडियो का उनका कारोबार है। उसकी माता मीना देवी गृहिणी हैं। वह दो बहनों के अलावा अपने माता-पिता की इकलौती पुत्र संतान है। समर्थ ने बताया कि उसे अच्छे परिणाम की तो उम्मीद थी पर इतने अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं थी। ऐसे अद्भुत परिणाम से वह अभिभूत है। वहीं, उसके माता-पिता भी बहुत गौरवान्वित हैं। उन्होंने अपने पुत्र के और भी उज्ज्वल भविष्य की कामना में उसे आशीर्वाद दिया है। इधर, समर्थ का कहना है कि वह आगे राजनीति विज्ञान में बीए ऑनर्स करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस ऑफिसर बनने की चाह रखता है।

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र भव्या अग्रवाल आगे दिल्ली यूनिवíसटी के श्रीराम कॉलेज से बी. कॉम ऑनर्स करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है अथवा वह अपने पिता के ही पुश्तैनी व्यवसाय में कदम जमाने की चाह रखता है। अपने पुत्र की इस उपलब्धि से खापाड़ा के अग्रसेन रोड निवासी पेशे से व्यवसायी पवन अग्रवाल व गृहिणी मीनाक्षी अग्रवाल गदगद हैं। उन्होंने अपने पुत्र की और भी बेहतर कामयाबी की कामना व्यक्त की है। दूसरी ओर, टेक्नो इंडिया ग्रुप ऑफ पब्लिक स्कूल के छात्र अग्निवा गुहा ठाकुरता का कहना है कि वह आगे ज्वाइंट एंट्रेंस प्रतियोगी परीक्षा देकर मेडिकल फील्ड में डॉक्टर बन कर अपना करियर बनाना चाहता है। अपने पुत्र की इस उपलब्धि से हाकिम पाड़ा निवासी अवकाश प्राप्त एलआईसी एडीएम अशोक कुमार गुहा ठाकुरता व गृहिणी उत्तरा गुहा ठाकुरता अभिभूत हैं। उन्होंने भी अपने पुत्र की उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी